IPL 2023 - दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में इस जबरदस्त बल्लेबाज को किया शामिल...लगातार हार की वजह से लिया बड़ा फैसला

Nitesh
Bangladesh U19 v India U19 - Under 19 Tri-series Final
Bangladesh U19 v India U19 - Under 19 Tri-series Final

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम ने आईपीएल 2023 (IPL) में अपने खराब परफॉर्मेंस को देखते हुए एक बड़ा फैसला किया है। टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व बल्लेबाज प्रियम गर्ग (Priyam Garg) को टीम में शामिल किया है। दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी इस काफी सीजन खराब रही है और शायद इसी वजह से बीच सीजन ये बड़ा निर्णय लिया गया है। स्पोर्ट्सकीड़ा को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रियम गर्ग को दिल्ली कैपिटल्स ने टीम में शामिल कर लिया गया है। अभी इसको लेकर अधिकारिक घोषणा होनी बाक़ी है।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस आईपीएल सीजन लगातार पांच मुकाबले हार गई और तब जाकर केकेआर के खिलाफ उन्होंने अपना पहला मैच जीता। इसी वजह से टीम पर काफी सवाल उठ रहे हैं। ऋषभ पंत इंजरी की वजह से बाहर चल रहे हैं और डेविड वॉर्नर की कप्तानी में टीम का परफॉर्मेंस बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। सपोर्ट स्टाफ में शामिल हेड कोच रिकी पोंटिंग और डायरेक्टर सौरव गांगुली पर भी काफी सवाल खड़े किए जा रहे हैं।

दिल्ली कैपिटल्स के लिए बल्लेबाजी इस सीजन सबसे ज्यादा चिंता का विषय रही है। पृथ्वी शॉ पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। इसके अलावा सरफराज खान भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं। वहीं यश धुल और ललित यादव ने भी काफी निराश किया है। विदेशी बल्लेबाजों में केवल डेविड वॉर्नर ही रन बनाने में कामयाब रहे हैं।

दिल्ली कैपिटल्स ने अभिमन्यु ईस्वरन और प्रियम गर्ग को ट्रायल के लिए बुलाया था

इससे पहले खबरें आईं थी कि दिल्ली कैपिटल्स ने अभिमन्यु ईस्वरन और प्रियम गर्ग को ट्रायल के लिए बुलाया था और दोनों ने टीम के साथ ट्रेनिंग सेशन में भी हिस्सा लिया। अब रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रियम गर्ग को टीम में शामिल किया गया है। तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी इंजरी की वजह से इस सीजन से बाहर हो चुके हैं और उनकी जगह पर एक बल्लेबाज को टीम में जगह दी गई है।

प्रियम गर्ग की अगर बात करें तो वो कई सीजन तक आईपीएल खेल चुके हैं। इसके अलावा वो इंडिया अंडर-19 टीम के कप्तान भी रह चुके हैं। आईपीएल में उनके नाम 21 मैचों में 251 रन दर्ज हैं।

Quick Links

Edited by Nitesh