IPL 2023 - दिल्ली कैपिटल्स का चौंकाने वाला फैसला, दो नए खिलाड़ियों को टीम में कर सकती है शामिल

Nitesh
प्रियम गर्ग सनराइजर्स के लिए खेल चुके हैं
प्रियम गर्ग सनराइजर्स के लिए खेल चुके हैं

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का परफॉर्मेंस इस सीजन काफी खराब रहा है और इसे देखते हुए टीम ने एक बेहद ही चौंकाने वाला फैसला लिया है। दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2023 (IPL) की नीलामी के दौरान अनसोल्ड रहने वाले दो खिलाड़ियों को ट्रायल के लिए बुलाया है और अगर ये खिलाड़ी ट्रायल में पास हो गए तो फिर इन्हें टीम में भी शामिल किया जा सकता है।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस आईपीएल सीजन लगातार पांच मुकाबले हार चुकी है और इसके बाद से टीम पर काफी सवाल उठ रहे हैं। ऋषभ पंत इंजरी की वजह से बाहर चल रहे हैं और डेविड वॉर्नर की कप्तानी में टीम का परफॉर्मेंस बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। रिकी पोंटिंग और सौरव गांगुली पर भी काफी सवाल खड़े किए जा रहे हैं।

बल्लेबाजी में दिल्ली कैपिटल्स के लिए पृथ्वी शॉ पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। इसके अलावा सरफराज खान भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं। वहीं यश धुल और ललित यादव ने भी काफी निराश किया है। विदेशी बल्लेबाजों में केवल डेविड वॉर्नर ही रन बनाने में कामयाब रहे हैं लेकिन उनके स्ट्राइक रेट पर सवालिया निशान हैं।

प्रियम गर्ग और अभिमन्यु ईस्वरन को ट्रायल के लिए बुलाया गया

अब दिल्ली कैपिटल्स ने जीत की पटरी पर लौटने के लिए दो नए खिलाड़ियों को ट्रायल पर बुलाया है। ये दो खिलाड़ी प्रियम गर्ग और अभिमन्यु ईस्वरन हैं। इन दोनों ही प्लेयर्स को ऑक्शन के दौरान किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था।

टीम पर बारीकी निगाह रखने वाले एक सोर्स ने पीटीआई से बातचीत में बताया "एक टीम में 25 से ज्यादा खिलाड़ी नहीं हो सकते हैं और दिल्ली कैपिटल्स के पास 25 प्लेयर पहले से ही मौजूद हैं। अब किसी खिलाड़ी को बाहर किया जाएगा या नहीं इस बारे में जानकारी नहीं है। अभी के लिए इन दो प्लेयर्स को ट्रायल के लिए बुलाया गया है।"

Quick Links

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now