पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ मिली जीत के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस मुकाबले में मिली जीत से दिल्ली कैपिटल्स की टीम अभी भी टूर्नामेंट में जीवित तो है लेकिन उनकी हालत पतली है और वो अभी भी वेंटिलेटर पर ही हैं।
अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2023 के 44वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को आखिरी ओवर में 5 रनों से मात दे दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 130 रन ही बना पाई। हालांकि इसके बावजूद टीम ने बेहतरीन तरीके से इस टार्गेट को डिफेंड किया और गुजरात टाइटंस को सिर्फ 125 रन ही बनाने दिए।
दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार जीत हासिल की - आकाश चोपड़ा
दिल्ली कैपिटल्स के लिए उनके गेंदबाजों ने काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया। अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा ने दिल्ली कैपिटल्स टीम को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
अगर आप पिछले चार मुकाबलों को देखें तो जो भी टीम टॉप पर थी वो मैच हारी है। चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और अब गुजरात टाइटंस को हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली कैपिटल्स को बेहतरीन जीत मिली। वो अभी भी टूर्नामेंट में जीवित हैं लेकिन वेंटिलेटर पर हैं। गुजरात के लिए अभी तक जो सबकुछ सही चल रहा था, इस बार उतना अच्छा नहीं रहा। इस सीजन ये कई बार हो चुका है। वो अभी भी सेक्योर हैं लेकिन तीन मैच हारना अच्छी कहानी नहीं है। हालांकि अभी भी वो बेहतरीन टीम हैं।
आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम शुरूआत में लगातार मुकाबले हार रही थी। वो पांच मैच लगातार हार गए थे लेकिन अब उन्होंने जीत हासिल करनी शुरू कर दी है।