IPL 2023 - चेन्नई सुपर किंग्स के रिकॉर्ड 12वीं बार प्लेऑफ में पहुंचने को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

सीएसके की टीम प्लेऑफ में पहुंची (Photo - IPL)
सीएसके की टीम प्लेऑफ में पहुंची (Photo - IPL)

एम एस धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम एक बार और आईपीएल (IPL) के प्लेऑफ में पहुंच गई है। दिल्ली कैपिटल्स को हराकर सीएसके ने प्लेऑफ में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। ये रिकॉर्ड 12वीं बार है जब सीएसके ने आईपीएल के प्लेऑफ में जगह बनाई है। सीएसके के अंतिम-4 में जाने से फैंस काफी खुश हैं।

अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 77 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 9 विकेट खोकर 146 रन ही बना पाई और उन्होंने टूर्नामेंट का समापन हार के साथ किया। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने इस जीत के साथ प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है।

CSK के प्लेऑफ में जाने को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

वहीं सीएसके की इस जबरदस्त जीत और प्लेऑफ में जाने को लेकर ट्विटर पर काफी ज्यादा प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। आइए जानते हैं फैंस ने क्या कहा ?

चेन्नई सुपर किंग्स ने 12वीं बार आईपीएल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। एम एस धोनी की अगुवाई में टीम ने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
CSK qualifies for the 12th time in 15 seasons of the IPL. - The most consistent side under the leadership of MS Dhoni! 😍@msdhoni @IPL #CSKvDC #Dhoni #IPLPlayOffs https://t.co/eBB8QuOvDU
चेन्नई सुपर किंग्स को प्लेऑफ में जाने की बधाई।
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ट्रॉफी के एक और कदम करीब।
And here it is....🦁🦁🏆🏆🏆🏆.....one more step closer ➡️➡️🏆5️⃣Most consistent team ever #IPLPlayOffs #CSKvDC #ms https://t.co/Pf5fQkvKQH
14 सीजन और 12 प्लेऑफ। आईपीएल इतिहास की ये सबसे निरंतरता के साथ परफॉर्म करने वाली टीम है।
- 14 seasons. - 12 Playoffs. What a team, What a captain - Most consistent team in IPL history.#IPLPlayOffs"Qualifier 1""Chennai Super Kings"#DCvCSK #MSDhoni https://t.co/otg9gMbmX4
प्लेऑफ में एंट्री।
14 सीजन में 12 प्लेऑफ। आप मानें या ना मानें लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल इतिहास की सबसे निरंतरता के साथ प्रदर्शन करने वाली टीम है।
12 playoffs in 14 season, believe it or not but CSK is the most consistent team in the IPL history.Thala Dhoni Supremacy 🛐 #IPLPlayOffs #CSKvDC #MSDhoni
चेन्नई सुपर किंग्स ने बेहतरीन जीत के साथ प्लेऑफ में जगह बना ली है।
#CSK stormed into the #IPLPlayoffs with a commanding victory.. 🔥💪🥳💛#CSK ku whistle podu 🥳#Yellove#IPL2023 https://t.co/9LfZNLezUX
चेन्नई सुपर किंग्स दुनिया की महानत फ्रेंचाइजी में से एक है।
12 playoffs out of 14 Seasons.Just a usual cup of tea in the evening for CSK. The Greatest franchise the world has ever seen. Wonderful job my boys 😎🤩🔥 #CSK #IPLPlayOffs #IPL #IPL2O23 #Dhoni https://t.co/pDI0zzcZvB
सीएसके ने जबरदस्त टीम परफॉर्मेंस दिया है।
What a team performance by everyone in the match 🥳💛💛#DCvCSK #DCvsCSK #CSKvsDC #IPLPlayOffs #IPL2O23 https://t.co/qrcAuJwuUE
14 seasons and 12 Playoffs in history. Chennai Super Kings beat Delhi Capitals and qualify for the #IPLPlayOffs of #IPL2023. Fighting innings from DC Captain David Warner. Congratulations Thala MS Dhoni. Clinical performance by @ChennaiIPL.#CSKvsDC #WhistlePodu #Yellove https://t.co/Zte9JMUNoC

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment