दिल्ली में खेले गए IPL 2023 के सातवें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स (DC vs GT) को 6 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए दिल्ली की टीम ने 162/8 का स्कोर बनाया, जवाब में गुजरात ने 18.1 ओवर में 163/4 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। गुजरात टाइटंस की सीजन में यह लगातार दूसरी जीत है।
टॉस हारकर पहले खेलने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को 29 के स्कोर पर पहला झटका लगा और पृथ्वी शॉ 7 रन बनाकर मोहम्मद शमी का शिकार बने। मिचेल मार्श को भी शमी ने चलता किया और वह 4 रन बनाकर 37 के स्कोर पर आउट हुए। कप्तान डेविड वॉर्नर ने 32 गेंदों में 37 रनों की एक धीमी पारी खेली। राइली रूसो अपना खाता भी नहीं खोल पाए और उन्हें अल्जारी जोसेफ ने चलता किया। डेब्यू मुकाबला खेल रहे अभिषेक पोरेल ने 11 गेंदों में 20 रन बनाये। सरफ़राज़ खान ने 30 रन बनाये। एक छोर से अक्षर पटेल ने आखिरी के ओवरों में तेजी से रन बटोरे और 22 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली। इस तरह दिल्ली ने एक चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुँचने में कामयाबी पाई। गुजरात टाइटंस के लिए मोहम्मद शमी और राशिद खान ने तीन विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत खास नहीं रही और टीम को 22 के स्कोर पर पहला झटका लगा। रिद्धिमान 14 रन बनाकर तीसरे ओवर में एनरिक नॉर्टजे का शिकार बने। गिल को भी 14 के निजी स्कोर पर नॉर्टजे ने पवेलियन भेजा। कप्तान हार्दिक पांड्या सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। यहाँ से साई सुदर्शन और विजय शंकर के बीच एक ठोस साझेदारी देखने को मिली और दोनों ने चौथे विकेट के लिए 53 रन जोड़ते हुए स्कोर को 107 तक पहुँचाया। शंकर ने 23 गेंदों में 29 रनों की पारी खेली। सुदर्शन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया और नाबाद 62 रन बनाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। डेविड मिलर ने भी 16 गेंदों में नाबाद 31 रनों की तेज पारी खेली।