IPL 2023 - ड्वेन ब्रावो ने इस सीजन अजिंक्य रहाणे के धुआंधार परफॉर्मेंस के पीछे बताई बड़ी वजह

Nitesh
अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी के दौरान (Photo Credit - IPLT20)
अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी के दौरान (Photo Credit - IPLT20)

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के गेंदबाजी कोच ड्वेन ब्रावो (Dwyane Bravo) ने आईपीएल 2023 (IPL) में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के जबरदस्त प्रदर्शन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने रहाणे को आईपीएल के सबसे बेहतरीन लोकल प्लेयर्स में से एक बताया है। ब्रावो के मुताबिक उन्हें हमेशा से लगता था कि रहाणे के अंदर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने की क्षमता है। ब्रावो ने ये भी कहा कि रहाणे का गेम भले ही ट्रांसफॉर्म हुआ हो लेकिन उनके अंदर क्षमता हमेशा से थी।

अजिंक्य रहाणे की अगर बात करें तो आईपीएल 2023 में उनका परफॉर्मेंस काफी शानदार रहा है। अभी तक पांच पारियों में वो 52.25 की जबरदस्त औसत के साथ 209 रन बना चुके हैं। सबसे खास बात ये है कि इस सीजन रहाणे का स्ट्राइक रेट काफी चौंकाने वाला रहा है। उन्होंने आईपीएल के इस सीजन 199.04 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। उनके पूरे आईपीएल करियर का इतना स्ट्राइक रेट नहीं है। यही वजह है कि रहाणे को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए इंडियन टीम में भी सेलेक्ट कर लिया गया है।

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ड्वेन ब्रावो ने अजिंक्य रहाणे की धुआंधार बल्लेबाजी को लेकर प्रतिक्रिया दी। ब्रावो के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स टीम में हर एक खिलाड़ी को खुलकर खेलने की छूट होती है और इसी वजह से अजिंक्य रहाणे इस तरह का प्रदर्शन करने में कामयाब रहे।

अजिंक्य रहाणे का मैं बहुत बड़ा फैन रहा हूं - ड्वेन ब्रावो

ब्रावो ने कहा "अजिंक्य रहाणे भारत के बेस्ट लोकल प्लेयर्स में से एक हैं। मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं। यहां तक कि जब वो राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते थे तब भी मैं उनको काफी पसंद करता था। इसलिए हम खुश हैं कि अब वो हमारी टीम का हिस्सा हैं। हां उनका गेम ट्रांसफॉर्म जरूर हुआ है लेकिन उनके पास हमेशा से ही क्षमता थी। सीएसके में किसी प्लेयर के ऊपर दबाव नहीं डाला जाता है और उसे अपने हिसाब से खेलने की छूट दी जाती है। रहाणे ने साबित किया है कि वो भारत के बेहतरीन टैलेंट में से एक हैं। मुझे काफी खुशी है कि उन्हें इंडियन टीम में सेलेक्ट कर लिया गया है।"

Quick Links