IPL 2023 - एम एस धोनी इस सीजन सिर्फ फिनिशर का रोल निभाकर खुश हैं...CSK की तरफ से आया बड़ा बयान

एम एस धोनी (Photo Credit - IPLT20)
एम एस धोनी (Photo Credit - IPLT20)

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) के आईपीएल 2023 में बैटिंग ऑर्डर को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। एम एस धोनी इस सीजन ज्यादातर निचले क्रम में ही बल्लेबाजी कर रहे हैं। वो जब क्रीज पर आते हैं तब ज्यादा गेंद नहीं बची हुई होती है। इसको लेकर टीम के गेंदबाजी कोच ड्वेन ब्रावो ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि धोनी इस सीजन फिनिशर का रोल निभाकर खुश हैं। ब्रावो के मुताबिक धोनी अन्य खिलाड़ियों को ज्यादा मौके देना चाहते हैं।

आईपीएल 2023 में आज चेन्नई सुपर किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स टीम के साथ होगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला जयपुर में खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 में से 5 मैच जीते हैं और दो मुकाबले वो हारे हैं। सीएसके ने अपने पिछले तीनों मुकाबले जीते हैं।

एम एस धोनी अन्य प्लेयर्स को मौके देना चाहते हैं - ड्वेन ब्रावो

इस मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ड्वेन ब्रावो ने एम एस धोनी के बैटिंग पोजिशन को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

धोनी को इसी पोजिशन पर बल्लेबाजी करनी थी। हर कोई उनसे ऊपर बल्लेबाजी कर रहा है और वो खुद निचले क्रम में बैटिंग का जिम्मा उठा रहे हैं। जडेजा, रायडू और दुबे जैसे खिलाड़ी उनसे ऊपर बल्लेबाजी के लिए आ रहे हैं और धोनी इनको ज्यादा से ज्यादा मौके देना चाहते हैं। वो सिर्फ फिनिशर का रोल निभाकर खुश हैं।

आपको बता दें कि इस आईपीएल सीजन एम एस धोनी की वजह से सीएसके को हर एक मैदान में काफी सपोर्ट मिल रहा है। सीएसके जहां भी खेलने जाती है उनके लिए काफी सपोर्ट रहता है। धोनी ने आईपीएल 2022 के दौरान कहा था कि वो चेन्नई में अपना आखिरी मैच खेलना चाहेंगे। यही वजह है कि सब ये मानकर चल रहे हैं कि ये धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है और इसी वजह से उन्हें पूरे भारत में काफी ज्यादा सपोर्ट मिल रहा है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment