आईपीएल 2023 (IPL 2023) में एक से बढ़कर एक रोमांचक मैच हो रहे हैं और फैंस के लिए इसका मजा दोगुना होगा। आईपीएल 2023 अपने फैन पार्क के साथ आ रहा है, जिसमें 13 राज्यों में 35 से ज्यादा शहरों में मैच का लाइव प्रसारण किया जाएगा।
जियो सिनेमा की योजना 13 राज्यों में खेल को आसानी से दिखाने की है, ताकि दर्शक इसका पूरा आनंद उठा सकें। फैन पार्क में पार्किंग का कोई शुल्क नहीं है और फैंस बड़ी एलईडी स्क्रीन पर लाइव मैच का आनंद उठा पाएंगे।
फैन पार्क परिवार के साथ शानदार अनुभव रहेगा। सभी उम्र के लोगों के लिए खाने-पीने की चीजों का विशेष ख्याल रखा गया है। फैन पार्क ने पारिवारिक जोन, किड्स जोन, खाना-पीना और अनुभव जोन बनाया है, जिसमें किसी को परेशानी नहीं होगी।
पता हो कि 15 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स, फिर इसके बाद लखनऊ सुपरजायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच होंगे। इन दो मैचों के लिए फैन पार्क शनिवार को गाजियाबाद, गोरखपुर और रोहतक में लगेंगे।
इसी प्रकार रविवार को मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच पहला मैच होगा। फिर गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत होगी। 16 अप्रैल को फैन पार्क का अनुभव नासिक, अजमेर और कोच्चि में मिलेगा।
वायकॉम18 के प्रवक्ता ने कहा, 'फैंस और दर्शकों को अपनी सुविधानुसार विश्व स्तरीय खेल देखने का अनुभव मिल रहा है। हम पूरे देश में इसका विस्तार करना चाहते हैं। दोस्त और परिवार मिलकर मैच का आनंद उठा सकते हैं।'
उन्होंने आगे कहा, 'जियो सिनेमा पर व्यूअरशिप का रिकॉर्ड साबित करता है कि ग्राहक अब डिजिटल को प्राथमिकता दे रहा है। हम इसे अब अगले स्तर पर ले जाकर कम्यूनिटी व्यूअरशिप में शामिल करना चाहते हैं।'
जियो सिनेमा पर आईपीएल के कवरेज ने पहले ही व्यूअरशिप के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। उद्घाटन वीकेंड पर रिकॉर्ड तोड़ 147 करोड़ वीडियो व्यूज थे।