अगर आप आईपीएल 2023 (IPL) का फाइनल मुकाबला देखने जा रहे हैं और आपका फिजिकल टिकट बारिश की वजह से पूरी तरह से खराब हो गया है या फिर खो गया है तो इसके बिना आपको स्टेडियम में दोबारा एंट्री नहीं मिलेगी। स्टेडियम में एंट्री के लिए आपके पास फिजिकल टिकट होना जरूरी है। भले ही ये टिकट कटा-फटा क्यों ना हो लेकिन उस पर जरूरी सारी जानकारी अगर है तो फिर आपको एंट्री मिल जाएगी। केवल डिजिटल टिकट से आपको एंट्री नहीं मिलेगी।
आईपीएल 2023 के फाइनल को लेकर सभी फैंस के मन में काफी उत्साह और जोश था लेकिन लगातार बारिश ने इस जोश को ठंडा कर दिया। अहमदाबाद में रविवार को इतनी बारिश हुई कि टॉस तक नहीं हो पाया और फाइनल मैच रिजर्व-डे में चला गया। अब ऐसे में जो फैंस टिकट लेकर रविवार को मैच देखने गए थे, उनके मन में यही सवाल चल रहा था कि उन्हें दोबारा उसी टिकट पर एंट्री मिलेगी या नहीं।
आईपीएल ने स्टेडियम में दोबारा एंट्री को लेकर जारी की गाइडलाइंस
आईपीएल की तरफ से एक बयान जारी कर इस बारे में जानकारी दी गई है कि फिजिकल टिकट के बिना आपको एंट्री नहीं मिलेगी। आईपीएल की तरफ से बताया गया कि कैसे आप एंट्री पा सकते हैं।
1.अगर आपका टिकट कई टुकड़ों में फट गया है और वो सारे टुकड़े आपके पास हैं और पूरी जानकारी उस पर है तो फिर आपको एंट्री मिल जाएगी।
2.अगर आपका टिकट फट गया है लेकिन अगर उस पर जरूरी सारी जानकारी दिखाई दे रही है तब भी आपको एंट्री मिल जाएगी।
3.हालांकि अगर आपका टिकट आधा फट गया है और उस पर आधी-अधूरी जानकारी ही है या फिर कोई डिटेल नहीं है तो फिर आपको एंट्री नहीं मिलेगी।
4.इसके अलावा आपको डिजिटल टिकट पर भी एंट्री नहीं मिलेगी। आपके पास फिजिकल टिकट होना जरूरी है।