अहमदाबाद में भारी बारिश की वजह से रविवार को आईपीएल 2023 (IPL) का फाइनल मुकाबला नहीं हो पाया। देर रात तक बारिश होती रही और इसी वजह से अंपायरों ने मैच को रिजर्व-डे यानि 29 मई को कराने का फैसला किया। अब फैंस के मन में ये सवाल जरूर उठ रहा होगा कि रिजर्व-डे के दिन क्या उन्हें उसी टिकट पर एंट्री मिलेगी जो उनके पास थी या फिर कुछ और करना पड़ेगा। इस सवाल का जवाब हम आपको दे देते हैं।
दरअसल जितने भी फैंस हैं और जिनके पास फिजिकल टिकट है उनको दोबारा कोई और टिकट लेने या फिर कुछ और चीज करने की जरूरत नहीं है। जिस टिकट पर उन्हें 28 मई को एंट्री मिली थी, उसी टिकट पर 29 मई को भी उन्हें एंट्री मिल जाएगी। हालांकि इसके लिए जरूरी है कि उनका फिजिकल टिकट उनके पास हो।
आईपीएल की तरफ से ट्वीट कर टिकट को लेकर दी गई जानकारी
आईपीएल के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसको लेकर एक ट्वीट किया गया है जिसमें कहा गया है कि सभी फैंस को फिजिकल टिकट अपने पास रखना होगा। इस ट्वीट में कहा गया,
आईपीएल 2023 का फाइनल रिजर्व-डे यानि 29 मई को शाम 7:30 बजे से नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में होगा। आज के जो फिजिकल टिकट हैं वो कल भी मान्य होंगे। हम आपसे रिक्वेस्ट करते हैं कि अपने टिकट को सुरक्षित रखिएगा।
आपको बता दें कि आईपीएल इतिहास में ये पहली बार है जब कोई फाइनल मुकाबला रिजर्व-डे में खेला जाएगा। इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ था लेकिन इस बार लगातार बारिश की वजह से ये फैसला लेना पड़ा।
गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने उम्मीद जताई है कि रिजर्व डे के दिन भी लोग बड़ी संख्या में मैच देखने के लिए स्टेडियम आएंगे। उन्होंने कहा कि वो सोमवार को भी फुल-हाउस की उम्मीद करते हैं।