आईपीएल 2023 (IPL) के फाइनल को लेकर सभी फैंस के मन में काफी उत्साह और जोश था लेकिन लगातार बारिश ने इस जोश को ठंडा कर दिया। अहमदाबाद में रविवार को इतनी बारिश हुई कि टॉस तक नहीं हो पाया और फाइनल मैच रिजर्व-डे में चला गया। अब 29 मई को ये मुकाबला खेला जाएगा। हालांकि अब सबके मन में ये भी सवाल होगा कि अगर रिजर्व-डे के दिन भी बारिश आ गई और मैच इस दिन भी नहीं हो पाया तो फिर क्या होगा। इस सवाल का जवाब हम आपको दे देते हैं।
रिजर्व-डे को लेकर भी वही नियम रहेगा जो रविवार को था। रात को 9 बजकर 35 मिनट तक अगर मैच शुरू हो जाता है तो फिर ओवर्स में कोई कटौती नहीं की जाएगी। इसके बाद ओवर्स कटने शुरू हो जाएंगे। पांच-पांच ओवरों के मैच के लिए रात के 12:06 तक इंतजार किया जाएगा। अगर ये भी नहीं हो पाता है तो फिर सुपर ओवर कराने की कोशिश की जाएगी। अगर सुपर ओवर भी खराब मौसम के कारण नहीं हो पाता है तो फिर गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2023 का विजेता घोषित कर दिया जाएगा। हालांकि दोनों टीमों के अलावा फैंस भी यही दुआ कर रहे होंगे कि मैच पूरा हो और उन्हें एक बेहतरीन फाइनल मुकाबला देखने को मिले।
फैंस को दोबारा एंट्री के लिए फिजिकल टिकट अपने पास रखना होगा
आपको बता दें कि आईपीएल के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट कर टिकटों को लेकर भी जानकारी दी गई है। जिसमें कहा गया है कि सभी फैंस को फिजिकल टिकट अपने पास रखना होगा। इस ट्वीट में कहा गया,
आईपीएल 2023 का फाइनल रिजर्व-डे यानि 29 मई को शाम 7:30 बजे से नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में होगा। आज के जो फिजिकल टिकट हैं वो कल भी मान्य होंगे। हम आपसे रिक्वेस्ट करते हैं कि अपने टिकट को सुरक्षित रखिएगा।