क्रिकेट जगत की सबसे पसंदीदा टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन का शेड्यूल शुक्रवार को जारी हो गया है। बीसीसीआई (BCCI) ने 17 फरवरी की शाम को फैंस को बहुत ही बड़ी खुशखबरी देते हुए 2023 के सीजन का पूरा शेड्यूल रिलीज किया। आगामी आईपीएल सीजन का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है। इस बार के इवेंट का खिताबी मुकाबला 28 मई को खेला जाएगा। 16वें सत्र में भी पिछले साल की तरह कुल 74 मैच खेले जाएंगे। लीग चरण के 70 मैचों का कार्यक्रम घोषित हो गया है, वहीं प्लेऑफ मुकाबलों का शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम भी एक्शन में उतरने को तैयार है और फैंस को अपनी टीम का पहला 1 अप्रैल को देखने को मिलेगा।आईपीएल की शुरुआत से खेल रही दिल्ली कैपिटल्स को अभी तक एक बार भी खिताबी जीत नसीब नहीं हुई है लेकिन इस बार फैंस चाहेंगे कि उनकी टीम ट्रॉफी उठाये। हालाँकि, इस बार टीम के नियमित कप्तान और विकेटकीपर ऋषभ पंत साथ नहीं होंगे। वह एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे और इसी वजह से लम्बे समय तक मैदान से दूर रहेंगे।दिल्ली कैपिटल्स ग्रुप ए में मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइटराइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ है। टीम अपना पहला मैच 1 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलेगी, यह मुकाबला लखनऊ में होना हैं। वहीं दिल्ली अपना पहला घरेलू मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ 4 अप्रैल को खेलेगी। दिल्ली कैपिटल्स का लीग स्टेज का आखिरी मैच चेन्नई सुपर किंग्स से है, जो 20 मई को खेला जायेगा। IPL 2023 के लिए दिल्ली कैपिटल्स का पूरा शेड्यूलपहला मुकाबला : 1 अप्रैल बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (शाम 7:30 बजे)दूसरा मुकाबला : 4 अप्रैल बनाम गुजरात टाइटंस (शाम 7:30 बजे)तीसरा मुकाबला : 8 अप्रैल बनाम राजस्थान रॉयल्स (दोपहर 3:30 बजे)चौथा मुकाबला : 11 अप्रैल बनाम मुंबई इंडियंस (शाम 7:30 बजे)पांचवां मुकाबला : 15 अप्रैल बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (दोपहर 3:30 बजे)छठा मुकाबला : 20 अप्रैल बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (शाम 7:30 बजे)सातवां मुकाबला : 24 अप्रैल बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (शाम 7:30 बजे)आठवां मुकाबला : 29 अप्रैल बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (शाम 7:30 बजे)नौवां मुकाबला : 2 मई बनाम गुजरात टाइटंस (शाम 7:30 बजे)दसवां मुकाबला : 6 मई बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (शाम 7:30 बजे)11वां मुकाबला : 10 मई बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (शाम 7:30 बजे)12वां मुकाबला : 13 मई बनाम पंजाब किंग्स (शाम 7:30 बजे)13वां मुकाबला : 17 मई बनाम पंजाब किंग्स (शाम 7:30 बजे)14वां मुकाबला : 20 मई बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (दोपहर 3:30 बजे)Delhi Capitals@DelhiCapitalsOur #IPL2023 Playlist, curated for all our DC fans Which game are you looking forward to the most? #YehHaiNayiDilli #IPL2023Schedule63060Our #IPL2023 Playlist, curated for all our DC fans 💙🎶Which game are you looking forward to the most? 🔥#YehHaiNayiDilli #IPL2023Schedule https://t.co/iK1Sa5uMC3