आईपीएल 2023 (IPL) में चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की शुरूआत अच्छी नहीं हुई है। उन्हें अपने पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस से हार का सामना करना पड़ा। टीम को मिली इस हार के लिए इंग्लैंड के पूर्व स्पिन गेंदबाज ग्रीम स्वान ने बैटिंग ऑर्डर को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि टीम का मिडिल ऑर्डर सही नहीं था और इसी वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
अहमदाबाद में खेले गए आईपीएल 2023 के पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में 178/7 का स्कोर बनाया, जवाब में गुजरात ने 19.2 ओवर में पांच विकेट खोकर टार्गेट को हासिल कर लिया। चेन्नई के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और 50 गेंदों में 92 रन बनाये। उनकी पारी में चार चौके और नौ छक्के शामिल रहे। हालांकि बाकी बल्लेबाजों की तरफ से उन्हें कोई साथ नहीं मिला।
शिवम दुबे की जगह एम एस धोनी को बैटिंग के लिए आना चाहिए था - ग्रीम स्वान
ग्रीम स्वान के मुताबिक अगर एम एस धोनी बैटिंग ऑर्डर में पहले आते तो फिर स्थिति अलग हो सकती थी। उन्होंने मैच के बाद जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान कहा "चेन्नई सुपर किंग्स का मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से गलत हो गया। एम एस धोनी को शिवम दुबे से पहले बल्लेबाजी के लिए आना चाहिए था।"
आपको बता दें कि इस मैच में सीएसके की तरफ से गायकवाड़ के अलावा मोईन अली ने 23, बेन स्टोक्स ने 7, अंबाती रायडू ने 12 और शिवम दुबे ने 19 रन बनाए। वहीं एम एस धोनी ने 7 गेंद पर 14 रनों की पारी खेली और वो नाबाद रहे। टीम एक समय 200 का स्कोर हासिल करती हुई दिख रही थी लेकिन आखिर के ओवरों में ज्यादा रन नहीं बना पाए।