आईपीएल 2023 (IPL) का रंगारंग आगाज अहमदाबाद में होगा। पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा। उससे पहले आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी होगी जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे अपनी परफॉर्मेंस देंगे। हालांकि मौसम आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी का खेल बिगाड़ सकती है।
कोरोना वायरस की वजह से पिछले कुछ सालों से आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी नहीं हो रही थी। हालांकि इस बार भव्य ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जा रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होगा जिसमें कई बड़े सितारे नजर आएंगे। जानकारी के अनुसार आईपीएल के 16वें सीजन के लिए होने वाली ओपनिंग सेरेमनी में तमन्ना भाटिया के अलावा साउथ की प्रसिद्ध एक्ट्रेस रश्मिका मंधाना भी परफाॅर्म करती हुई नजर आएंगी। दूसरी तरफ बाॅलिवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह भी अपने सुर बांधते हुए नजर आएंगे। साथ ही कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी फैंस को देखने मिल सकते हैं।
अहमदाबाद में आज मौसम पूरी तरह साफ है
हालांकि इन सबके बीच अहमदाबाद में कल हुई बारिश ने टेंशन बढ़ा दी है। अहमदाबाद में कल रात को बारिश हुई और इसी वजह से लोगों की चिंता बढ़ गई। हालांकि आज मौसम पूरी तरह साफ है और काफी अच्छी धूप निकली हुई है। ऐसे में आईपीएल के पहले मैच में खलल पड़ने की संभावना कम ही है।
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस पिछले साल मिली सफलता को दोहराना चाहेंगे। मेजबानों ने अपनी कोर टीम को रिटेन किया है और साथ ही केन विलियमसन, ओडियन स्मिथ और केएस भरत जैसे खिलाड़ियों को शामिल करके अपनी टीम को मजबूत किया है। हालांकि पहले मुकाबले में टीम को डेविड मिलर की कमी खलने वाली है। सीएसके की बात की जाए, तो एक बार फिर सभी की नजर एमएस धोनी के ऊपर होगी और साथ ही रविंद्र जडेजा, बेन स्टोक्स, दीपक चाहर से सभी को काफी उम्मीद होने वाली है।