गुजरात टाइटंस (GT) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ मुकाबले में अपने होम ग्राउंड में जबरदस्त जीत हासिल की। टीम को मिली इस शानदार जीत के बाद पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि गुजरात टाइटंस का अब प्लेऑफ में जाना लगभग तय हो गया है।
गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में 55 रनों से बड़ी जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 207 रनों का विशाल स्कोर बनाया। हालांकि टीम का स्कोर एक समय 13वें ओवर में 101/4 था और ऐसा लग नहीं रहा था कि गुजरात की टीम 200 का टार्गेट हासिल कर पाएगी। लेकिन इसके बाद अभिनव मनोहर और डेविड मिलर ने धुआंधार बल्लेबाजी करके 200 के पार पहुंचा दिया। इसके बाद मुंबई इंडियंस की टीम 9 विकेट खोकर 152 रन तक ही पहुंच पाई और गुजरात ने आसानी से मुकाबला अपने नाम कर लिया।
गुजरात टाइटंस के प्लेऑफ का रास्ता आसान हो गया है - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के मुताबिक इस जीत के बाद गुजरात टाइटंस के प्लेऑफ में जाने का रास्ता एकदम आसान हो गया है। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
गुजरात ने मुंबई इंडियंस को बुरी तरह से हरा दिया। मुंबई को 55 रनों से हराकर वो प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने सात में से पांच मुकाबले जीत लिए हैं और उनका प्लेऑफ में जाना लगभग तय है।
आपको बता दें कि गुजरात टाइटंस ने अभी तक सात में से पांच मैच जीते हैं और दो हारे हैं। इस वक्त 10 अंकों के साथ अंक तालिका में वो दूसरे नंबर पर हैं। टीम को अभी और कई मुकाबले खेलने हैं और अगर इसी तरह का प्रदर्शन गुजरात ने किया तो फिर उन्हें प्लेऑफ में जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी।