IPL 2023 : गुजरात टाइटंस की पहले गेंदबाजी, दिल्ली कैपिटल्स के प्रमुख खिलाड़ी बाहर 

टॉस के दौरान दोनों टीमों के कप्तान (PIC - ESPN)
टॉस के दौरान दोनों टीमों के कप्तान (PIC - ESPN)

अहमदाबाद में होने वाले IPL 2023 के 44वें मुकाबले (GT vs DC) में टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। कप्तान डेविड वॉर्नर ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। अच्छा विकेट, थोड़ा सूखा लग रहा है। बोर्ड पर रन डालना चाहते हैं। हमें सकारात्मक होकर बाहर आना होगा, हमारे पास कुछ युवा प्रतिभाएं हैं और उम्मीद है कि वे सभी आज रात इसे प्रदर्शित करेंगे। दुर्भाग्य से मिचेल मार्श बीमार हैं, इसलिए राइली रूसो आये हैं। वहीं खलील अहमद की भी वापसी हुई है।

वहीं गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि हम गेंदबाजी करने की ही योजना बना रहे थे, सोचा था कि लक्ष्य का पीछा करना यहां एक आदर्श चीज होगी। हमने पहले भी बात की थी कि हम किस तरह का इरादा रखते हैं और गेंदबाजी करते हैं, हम शानदार रहे हैं और शांत और विनम्र रहना चाहते हैं। गुजरात की टीम में कोई बदलाव नहीं है।

IPL 2023 के 44वें मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

दिल्ली कैपिटल्स : डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मनीष पांडे, राइली रूसो, प्रियम गर्ग, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, अमन खान, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, इशांत शर्मा

इम्पैक्ट प्लेयर्स के विकल्प : खलील अहमद, ललित यादव, यश ढुल, प्रवीण दुबे, अभिषेक पोरेल

गुजरात टाइटंस : हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल

इम्पैक्ट प्लेयर्स के विकल्प : शुभमन गिल, आर साई किशोर, श्रीकर भरत, साई सुदर्शन, शिवम मावी

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment