IPL 2023 - गुजरात टाइटंस की टीम यश दयाल को नीचे नहीं गिरने देगी...प्रमुख खिलाड़ी ने 5 छक्कों को लेकर दी प्रतिक्रिया

यश दयाल के खिलाफ पांच छक्के लग गए थे
यश दयाल के खिलाफ पांच छक्के लग गए थे

गुजरात टाइटंस के प्रमुख खिलाड़ी राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) ने कहा है कि टीम तेज गेंदबाज यश दयाल को कभी भी नीचे नहीं गिरने देगी। उनके मुताबिक भले ही यश दयाल के लिए एक ओवर काफी बुरा गया हो लेकिन टीम में इस बारे में किसी ने भी उनसे बात नहीं की। तेवतिया के मुताबिक अगर यश दयाल के मन में खुद ही निगेटिव विचार नहीं आए तो फिर गुजरात का माहौल ऐसा है कि उनको नीचे नहीं गिरने दिया जाएगा।

दरअसल कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में यश दयाल के एक ही ओवर में पांच छक्के लग गए थे। रिंकू सिंह ने लगातार पांच छक्के लगाकर केकेआर को जबरदस्त जीत दिला दी थी। इसके बाद यश दयाल काफी हताश और निराश नजर आ रहे थे लेकिन कई ऐसे पूर्व क्रिकेटर थे जिन्होंने उनका हौसला बढ़ाया था। हालांकि पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले से यश दयाल को ड्रॉप कर दिया गया।

Chin up, lad. Just a hard day at the office, happens to the best of players in cricket. You’re a champion, Yash, and you’re gonna come back strong 💜🫂@gujarat_titans https://t.co/M0aOQEtlsx

एक ओवर में रन पड़ने से कोई खराब गेंदबाज नहीं बन जाता है - राहुल तेवतिया

राहुल तेवतिया के मुताबिक अगर यश दयाल खुद नकारात्मक मानसिकता नहीं लाते हैं तो फिर गुजरात टाइटंस का माहौल ऐसा है कि उन्हें बिल्कुल नीचे नहीं गिरने दिया जाएगा। पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा,

पिछले साल जब हम चैंपियन बने थे तो उसमें यश दयाल का काफी बड़ा योगदान रहा था। पिछले साल वो नई गेंद से विकेट लेकर देते थे और डेथ ओवर्स में भी अच्छी बॉलिंग करते थे। इस साल अगर एक मैच में रन पड़ गए तो उससे किसी गेंदबाज की अहमियत कम नहीं हो जाती है। गुजरात टाइटंस का जैसा माहौल है मुझे नहीं लगता है कि किसी ने मैच के बाद उनसे इस बारे में बात भी की होगी या उनसे सहानुभूति जताई होगी। अगर यश खुद नकारात्मक सोचेगा तभी नीचे गिर सकता है, नहीं तो हमारा टाइटंस का माहौल ऐसा है कि टीम उन्हें गिरने नहीं देगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment