चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने आईपीएल 2023 (IPL) के फाइनल मैच से पहले इस सीजन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने आईपीएल के 16वें सीजन को अभी तक का सबसे मुश्किल सीजन बताया है। फ्लेमिंग के मुताबिक ये एक ऐसा साल था, जहां पर हर एक टीम नई तरह की चुनौती लेकर आती थी।
आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले क्वालीफायर मुकाबले में गुजरात टाइटंस को हराते हुए सीधे फाइनल में जगह बनाई थी और उनकी नजर 5वीं बार चैंपियन बनने पर होगी। दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस ने दूसरे क्वालीफायर में मुंबई इंडियंस को हराते हुए फाइनल में जगह बनाई। वो लगातार दूसरे साल खिताबी जीत दर्ज करना चाहेंगे। सीएसके और गुजरात दोनों ही इस सीजन की सबसे बेस्ट टीम रही हैं और दोनों फाइनल में भी पहुंची हैं और ऐसे में एक जबरदस्त मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है।
हर टीम के खिलाफ एक अलग तरह का चैलेंज था - स्टीफन फ्लेमिंग
वहीं इस मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बड़ा बयान दिया है। प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा,
टीमें अब काफी ज्यादा स्मार्ट हो गई हैं। किस तरह के कंडीशंस में किस तरह के प्लेयर्स का चयन करना है इसके बारे में उन्हें अच्छी तरह से पता होता है। ये साल अलग नहीं रहा है। ये सबसे मुश्किल सीजन रहा है। हर एक टीम के खिलाफ अलग ही तरह का चैलेंज होता था। हमारे लिए अच्छी बात ये है कि जब हमारा खराब सीजन जाता है तो फिर हम अगले साल वापसी बेहतरीन तरीके से करते हैं।
आपको बता दें कि सीएसके ने इस साल पूरे सीजन बेहतरीन प्रदर्शन किया और फाइनल में जगह बनाई।