IPL 2023 -  मुझे मैच के बाद पता चला कि मैंने आज ही के दिन आईपीएल में अपना डेब्यू किया था, मोहित शर्मा का खुलासा

Nitesh
मोहित शर्मा के डेब्यू के 10 साल पूरे (Photo - IPL)
मोहित शर्मा के डेब्यू के 10 साल पूरे (Photo - IPL)

गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा (Mohit Sharma) ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में गुजरात के लिए अपना डेब्यू किया और बेहतरीन गेंदबाजी की। वहीं दिलचस्प बात ये है कि मोहित शर्मा ने 10 साल पहले अपना आईपीएल डेब्यू भी 13 अप्रैल के ही दिन किया था। हालांकि मोहित शर्मा को इस बारे में पहले नहीं पता था और मैच के बाद उन्हें इस बारे में जानकारी मिली। उन्होंने ये खुलासा खुद किया है।

पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले के लिए मोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। यश दयाल को ड्रॉप करके मोहित शर्मा को शामिल किया गया। गुजरात टाइटंस के लिए मोहित शर्मा का ये पहला ही मुकाबला था लेकिन उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया। मोहित शर्मा ने अपने 4 ओवरों के स्पेल में सिर्फ 18 रन दिए और 2 विकेट भी चटका दिए। यही वजह है कि उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

गुजरात टाइटंस ने एक ट्वीट कर बताया कि मोहित शर्मा हमारे लिए डेब्यू कर रहे हैं और दिलचस्प बात ये है कि आज ही के दिन 10 साल पहले उन्होंने आईपीएल में भी अपना डेब्यू किया था।

मुझे नहीं पता था कि आज ही के दिन मेरा डेब्यू हुआ था - मोहित शर्मा

मोहित शर्मा ने हालांकि बाद में खुलासा किया कि उन्हें पता ही नहीं था कि उनका आईपीएल डेब्यू भी आज ही के दिन हुआ था। मैच के बाद आईपीएल की वेबसाइट पर मोहम्मद शमी से बातचीत में उन्होंने कहा "मुझे अभी पता चला जब मैंने गुजरात टाइटंस का पोस्ट देखा तब पता चला कि आज ही के दिन मेरा डेब्यू हुआ था। ये चीजें आपको अच्छा फील कराती हैं कि आपको इतना टाइम हो गया है। ओवरऑल मेरा सफर काफी अच्छा रहा।"

आपको बता दें कि मोहित शर्मा ने 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने आरसीबी के खिलाफ पहले मैच में 2 ओवर में सिर्फ 13 रन दिए थे। इसके बाद मोहित शर्मा एक सफल गेंदबाज बने और भारत के लिए भी खेला।

Quick Links

App download animated image Get the free App now