गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मुकाबले में अपने धुआंधार शतक को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने खुलासा किया कि किस तरह से उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के स्पिनर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को पहले ही बता दिया था कि मैं तुम्हारी गेंद पर छक्का जरूर मारुंगा।
शुभमन गिल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में जबरदस्त धुआंधार शतक लगाया। उन्होंने सिर्फ 58 गेंद पर 13 चौके और 1 छक्के की मदद से 101 रनों की शतकीय पारी खेली। शुभमन गिल ने जो एकमात्र छक्का लगाया वो अभिषेक शर्मा की गेंद पर लगाया। अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल दोनों ही खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में एकसाथ ओपन करते हैं और इसी वजह से इनके बीच मस्ती-मजाक चलता रहता है।
शुभमन गिल ने अभिषेक शर्मा से हुई बातचीत का किया खुलासा
शुभमन गिल ने बताया कि किस तरह से उन्होंने अभिषेक शर्मा से बता रखा था कि अगर तुम गेंदबाजी के लिए आओगे तो मैं छक्का लगाउंगा। उन्होंने मैच के बाद कहा,
अभिषेक शर्मा के खिलाफ छक्का लगाकर मुझे काफी मजा आया। मैंने उनसे कहा था कि अगर तुम गेंदबाजी करोगे तो मैं छक्का जरूर लगाउंगा।
आपको बता दें कि गुजरात टाइटंस की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को इस मुकाबले में 34 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल के जबरदस्त शतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए। जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 9 विकेट खोकर 154 रन ही बना पाई। इस तरह से टीम को एक और हार मिली और अब वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वहीं गुजरात टाइटंस की अगर बात करें तो उन्होंने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इस सीजन प्लेऑफ में जाने वाली वो पहली टीम हैं और अब उनकी निगाहें टाइटल पर होंगी।