IPL 2023 - शुभमन गिल का बड़ा खुलासा, कहा टी20 वर्ल्ड कप के बाद मैंने...

शुभमन गिल ने जबरदस्त शतक लगाया (Photo - IPLT20)
शुभमन गिल ने जबरदस्त शतक लगाया (Photo - IPLT20)

गुजरात टाइटंस के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने आईपीएल 2023 (IPL) में अपने जबरदस्त प्रदर्शन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। शुभमन गिल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में एक और शतक लगा दिया और मैच के बाद उन्होंने बताया कि उन्होंने क्या ऐसे बदलाव किए जिसकी वजह से वो इस तरह से लगातार रन बना रहे हैं। शुभमन गिल ने इसके पीछे बड़ी वजह बताई है। उन्होंने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप के बाद उन्होंने अपनी तकनीक में बदलाव किया था।

शुभमन गिल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2023 के दूसरे क्वालीफायर मैच में जबरदस्त शतक लगाया। उन्होंने 60 गेंद पर 7 चौके और 10 छक्के की मदद से 129 रनों की बेहतरीन पारी खेली। यही वजह रही कि गुजरात की टीम 233 रनों का स्कोर बनाने में कामयाब रही।

ये मेरे आईपीएल करियर की सबसे बेस्ट पारी थी - शुभमन गिल

गिल ने बताया कि जब टी20 वर्ल्ड कप खत्म हो गया था तो न्यूजीलैंड सीरीज से पहले उन्होंने अपनी तकनीक में बदलाव किया था। उन्होंने कहा,

मैं अपने गेम पर काम कर रहा हूं। मैंने टी20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड सीरीज से पहले कुछ एरिया में सुधार किया और तकनीकी बदलाव भी किए। मैदान से बाहर आपसे उम्मीदें काफी ज्यादा होती हैं लेकिन मैदान के अंदर आप टीम के लिए जितना हो सके योगदान देना चाहते हैं। मुझे लगता है कि ये मेरे आईपीएल करियर की अब तक की बेस्ट पारी थी।

आपको बता दें कि गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी शुभमन गिल की काफी तारीफ की है। उन्होंने कहा,

शुभमन गिल के पास जो क्लैरिटी और कॉन्फिडेंस है वो काफी शानदार है। आज की उनकी ये पारी उनकी बेहतरीन पारियों में से एक थी और वो कभी जल्दी में नहीं दिखे। इंटरनेशनल और फ्रेंचाइज क्रिकेट में वो सुपरस्टार प्लेयर साबित होंगे।

Quick Links