IPL 2023 - मेरे पिता ICU में भर्ती थे...मोहसिन खान ने मैच जिताने के बाद किया बड़ा खुलासा

मोहसिन खान की जबरदस्त गेंदबाजी (Photo - IPL)
मोहसिन खान की जबरदस्त गेंदबाजी (Photo - IPL)

लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मोहसिन खान (Mohsin Khan) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ मैच में अपनी टीम को जीत दिलाने के बाद बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने अपने इस जबरदस्त परफॉर्मेंस को अपने पिता को समर्पित किया है। मोहसिन खान ने बताया कि उनके पिता आईसीयू में भर्ती थे और कल ही वो डिस्चार्ज हुए हैं और वो उनके लिए ही इस मैच में खेल रहे थे।

Ad

मोहसिन खान ने जिस तरह से मुंबई इंडियंस के खिलाफ एकाना में खेले गए मुकाबले में आखिरी ओवर में गेंदबाजी की और रनों को डिफेंड किया, उसके लिए उनकी काफी तारीफ हो रही है। । मुंबई इंडियंस को जीत के लिए आखिरी ओवर में 11 रन चाहिए थे और क्रीज पर टिम डेविड और कैमरन ग्रीन जैसे जबरदस्त बल्लेबाज थे। हालांकि मोहसिन खान ने इस ओवर में केवल पांच ही रन दिए और अपनी टीम को जीत दिला दी।

मेरे पिता 10 दिनों तक हॉस्पिटल में भर्ती थे - मोहसिन खान

मोहसिन खान ने अपनी इस बेहतरीन गेंदबाजी के बाद बताया कि उनके पिता का अस्पताल में इलाज चल रहा था और वो उनके लिए ही इस मुकाबले में खेल रहे थे। उन्होंने कहा,

मेरे लिए काफी मुश्किल समय चल रहा था। मैं चोटिल हो गया था और एक साल के बाद वापसी की। मेरे पिता कल ही आईसीयू से बाहर आए हैं। वो 10 दिनों तक हॉस्पिटल में थे और मैंने उनके लिए ये मैच जिताया है और वो इस मैच को शायद देख भी रहे होंगे। मैं टीम और सपोर्ट स्टाफ का आभार प्रकट करता हूंं। गौतम गंभीर सर, विजय दहिया सर इन सबने मुझे काफी सपोर्ट किया, जबकि पिछला गेम मेरे लिए अच्छा नहीं रहा था।

आपको बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने एकाना में खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 5 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 5 विकेट खोकर 172 रन तक ही पहुंच पाई।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications