चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) आईपीएल (IPL) का अगला सीजन खेलेंगे या नहीं, इसका जवाब खुद उन्होंने दे दिया है। एम एस धोनी ने आईपीएल 2023 का टाइटल जीतने के बाद कहा कि वो अगले साल भी आईपीएल में खेलेंगे। धोनी के मुताबिक उनके रिटायरमेंट के लिए ये बेस्ट समय था क्योंकि वो ट्रॉफी जीत चुके थे लेकिन फैंस की तरफ से उन्हें जो प्यार और सम्मान मिला है, उसकी वजह से वो एक और सीजन खेलना चाहते हैं।
आईपीएल 2023 का जब पहला मैच खेला गया था तबसे ही एम एस धोनी के संन्यास के कयास लगाए जा रहे थे। यही वजह है कि इस आईपीएल सीजन हर एक ग्राउंड में उनके लिए जमकर सपोर्ट देखने को मिला। एम एस धोनी जहां भी जाते थे, वहां पर उनको पूरा सपोर्ट मिलता था।
मैं एक सीजन और खेलकर फैंस को गिफ्ट देना चाहता हूं - एम एस धोनी
फैंस के इस प्यार को देखते हुए एम एस धोनी ने आईपीएल के अगले सीजन में भी खेलने का फैसला किया है। उन्होंने फाइनल मैच के बाद कहा,
अगर आप देखें तो रिटायरमेंट लेने का ये सबसे बेस्ट समय है लेकिन जिस तरह का प्यार मुझे इस सीजन हर जगह मिला है, मेरे लिए सबसे आसान होगा कि मैं अपने संन्यास का ऐलान कर दूं। हालांकि मुश्किल चीज है कि 9 महीने तक और कड़ी मेहनत करना और वापस आकर कम से कम एक और आईपीएल सीजन खेलना। सबकुछ मेरी बॉडी पर डिपेंड करता है। मेरे पास अभी 6-7 महीने इस चीज को लेकर फैसला करने के लिए हैं। ये मेरी तरफ से एक गिफ्ट होगा। आसान नहीं है लेकिन मैं ये गिफ्ट देना चाहता हूं। जिस तरह का प्यार उन्होंने मेरे लिए दिखाया है, मेरे हिसाब से मुझे उनके लिए ये करना चाहिए।
आपको बता दें कि एम एस धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवीं बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है।