IPL 2023 - इशांत शर्मा के अंदर अभी कुछ और सालों तक बेहतर करने की क्षमता है...दिल्ली कैपिटल्स के कोच का बयान

इशांत शर्मा (Photo Credit - IPLT20)
इशांत शर्मा (Photo Credit - IPLT20)

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के तेज गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स (James Hopes) ने टीम के दिग्गज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इशांत शर्मा के पास अभी भी कुछ और सालों तक आईपीएल (IPL) में बेहतर करने की क्षमता है। उन्होंने इशांत शर्मा की काफी तारीफ की और कहा कि जब कोई सीनियर खिलाड़ी इस तरह से टीम के अटैक की अगुवाई करता है तो फिर वो काफी शानदार होता है।

इशांत शर्मा की अगर बात करें तो इस आईपीएल सीजन उनका परफॉर्मेंस काफी जबरदस्त रहा है। उन्होंने कई मैचों में बेहतरीन गेंदबाजी की है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने आखिरी ओवर में आकर रनों को डिफेंड किया था और दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिलाई थी।

इशांत शर्मा कुछ और साल आईपीएल में खेल सकते हैं - जेम्स होप्स

दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स, इशांत शर्मा से काफी ज्यादा प्रभावित हैं। पीटीआई से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

इशांत शर्मा हमारे लिए काफी बेहतरीन रहे हैं और सीनियर खिलाड़ी का मैदान में लीड करना काफी अच्छा है। इशांत और खलील दोनों को हमने पहली बार अटैक पर लगाया और उन दोनों ने ही गेंद को मूव कराया और हम यही चाहते हैं। इशांत शर्मा अभी कुछ और साल आईपीएल में खेल सकते हैं।

आपको बता दें कि इससे पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने भी इशांत शर्मा की काफी तारीफ की थी। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले के बाद कहा था कि इस उम्र में भी आकर वो इतनी बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं और उनके पास काफी अनुभव है। उन्होंने एक्स्ट्रा स्किल डेवलप की है और अब नकल बॉल बेहतरीन तरीके से डालते हैं। उन्हें अपनी स्किल का इनाम मिल रहा है। जो भी लोग इशांत शर्मा को जानते हैं वो उनके लिए काफी खुश होंगे।

Quick Links