दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ गुरुवार को खेले गए मैच में जबरदस्त जीत हासिल की। इस जीत के हीरो इशांत शर्मा (Ishant Sharma) रहे जिन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी कर टीम को जीत दिलाई। मैच के बाद इशांत शर्मा ने अपने शानदार प्रदर्शन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वो अपने चांस का इंतजार कर रहे थे और मौका मिलने पर टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करके जीत दिलाना चाहते थे।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में रोमांचक तरीके से चार विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 127 रन बनाकर सिमट गई। दिल्ली की तरफ से सभी गेंदबाजों ने जबरदस्त गेंदबाजी की। जवाब में कैपिटल्स ने इस टार्गेट को 19.2 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। दिल्ली कैपिटल्स की पांच मैचों के बाद ये इस सीजन पहली जीत है। अब टीम का प्वॉइंट्स टेबल में खाता खुल गया है।
मैं मौका मिलने पर टीम को मैच जिताना चाहता था - इशांत शर्मा
इशांत शर्मा ने मुकाबले में कुल 4 ओवर डाले और इस दौरान सिर्फ 19 रन देकर 2 विकेट लिए। उन्हें उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मुकाबले के बाद उन्होंने कहा,
मैं बस अपनी बारी का इंतजार कर रहा था। जब भी मुझे चांस मिले मैं टीम को मैच जिताना चाहता था। डिपेंड करता है कि आपकी प्लानिंग क्या है। टीम में कोई लकी चार्म नहीं है। अब हमें यहां से हर एक मुकाबला जीतना है। इसके बाद क्वालीफाई करके टूर्नामेंट में जीत हासिल करनी है।
आपको बता दें कि इशांत शर्मा का इस सीजन यह पहला ही मुकाबला था और उन्होंने काफी बेहतरीन खेल दिखाया। आगे के मुकाबलों में भी वो अपने इस परफॉर्मेंस को दोहराना चाहेंगे।