चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पांचवीं बार आईपीएल (IPL) का टाइटल जीतने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। टीम के दिग्गज बल्लेबाज और इस सीजन जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले डेवोन कॉनवे ने इस जीत को काफी बड़ा बताया है। डेवोन कॉनवे के मुताबिक ये जीत उनके करियर की सबसे बड़ी जीत है।
एम एस धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल का टाइटल पांचवीं बार अपने नाम कर लिया है। अहमदाबाद में खेले गए आईपीएल 2023 के फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए। बारिश की वजह से सीएसके को 15 ओवर में 171 रनों का टार्गेट मिला और इसे उन्होंने आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया। रविंद्र जडेजा ने आखिरी दो गेंद पर छक्का और चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी।
इस जीत के लिए हमें लंबा इंतजार करना पड़ा - डेवोन कॉनवे
डेवोन कॉनवे की अगर बात करें तो इस मैच में उन्होंने 25 गेंद पर 47 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। वहीं पूरे सीजन के दौरान उनका बल्ला जमकर बोला। मैच के बाद उन्होंने इस जीत को अपने करियर की अभी तक की सबसे बड़ी जीत बताया। डेवोन कॉनवे ने कहा,
इस जीत के लिए हमें काफी इंतजार करना पड़ा। हम काफी नर्वस थे लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ के साथ मिलकर मैंने प्लानिंग बनाई कि किस तरह से खेलना है। व्यक्तिगत तौर पर ये मेरे करियर की सबसे बड़ी जीत है। आईपीएल का फाइनल इससे बड़ा नहीं हो सकता है। काफी सारा श्रेय माइक हसी को जाता है।
आपको बता दें कि आईपीएल 2023 का पहला मैच भी गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था और फाइनल मुकाबला भी इन्हीं दोनों टीमों के बीच हुआ। एम एस धोनी की अगुवाई में सीएसके ने एक रोमांचक जीत हासिल की।