आईपीएल 2023 की नीलामी का समय करीब आता जा रहा है लेकिन नीलामी के बाद टूर्नामेंट दूर हो जाएगा। पिछली बार की तरह इस साल टूर्नामेंट देरी से शुरू होगा। आईपीएल हर साल मार्च में शुरू हो जाता है लेकिन इस बार यह अप्रैल में शुरू होगा। इसके पीछे कुछ बड़े कारण भी हैं। बीसीसीआई सब बातों पर काम कर रही है।
इस साल महिला आईपीएल का आगाज होना है। पुरुष आईपीएल से पहले महिला आईपीएल होना है। ऐसे में मुख्य आईपीएल इवेंट अप्रैल तक खिसकेगा। खबरों के अनुसार मार्च के पहले सप्ताह में महिला आईपीएल शुरू हो सकता है जो मार्च के अंतिम सप्ताह तक चल सकता है। ऐसे में पुरुष आईपीएल को अप्रैल में कराया जाएगा। इसके अलावा भी कुछ कारण और हैं, उनमें विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। बीसीसीआई इस पर ध्यान दे रही है कि कौन से खिलाड़ी कब खेलने के लिए उपलब्ध होंगे। ऐसे में पुरुष आईपीएल का कार्यक्रम उसी के अनुसार होगा।
बीसीसीआई महिला आईपीएल को लेकर भी काम कर रही है। इसमें टीमों को लाने के लिए निविदा का सहारा लिया जाएगा। शहरों की टीमों को नहीं लेते हुए जोनल स्तर की टीमों को शामिल करने का प्रयास है ताकि हर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व इस टूर्नामेंट में हो सके। महिला आईपीएल 5 टीमों के साथ शुरू किया जाएगा। टीमों का चयन करने के बाद खिलाड़ियों की प्रक्रिया भी होनी है।
महिला आईपीएल का पहला सीजन होने के कारण बीसीसीआई के पास चीजें काफी ज्यादा रहेगी। पुरुष आईपीएल में इस बार नीलामी प्रक्रिया ज्यादा बड़ी नहीं होगी। इसे छोटे स्तर पर ही किया जाना है। आगामी कुछ समय में महिला और पुरुष आईपीएल के लिए डेट्स सामने आ जाएगी।
महिला आईपीएल से पहले दक्षिण अफ्रीका में टी20 वर्ल्ड कप भी होना है। इसका फाइनल मैच 26 फरवरी को केपटाउन में खेला जाएगा। बोर्ड टूर्नामेंट के करीबन दस दिन के बाद महिला आईपीएल करवा सकता है।