IPL 2023, LSG vs DC: तीसरे मैच का प्रीव्यू, पिच और मौसम की जानकारी, संभावित एकादश, लाइव स्ट्रीम

डेविड वॉर्नर एक बार फिर से कप्तानी करते हुए दिखेंगे
डेविड वॉर्नर एक बार फिर से कप्तानी करते हुए दिखेंगे

पिछले आईपीएल में टॉप चार तक जाने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स शनिवार को डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी। लखनऊ सुपर जायन्ट्स की टीम केएल राहुल की कप्तानी में मैदान पर उतरेगी। दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स डेविड वॉर्नर की कप्तानी में खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी। ऐसे में कहा जा सकता है कि दोनों टीमों के बीच टक्कर हो सकती है क्योंकि अनुभव हर जगह मायने रखता है। दोनों कप्तान अनुभवी हैं।

दिल्ली के पास मुस्ताफिजुर रहमान नहीं होंगे। वहीँ लखनऊ के पास क्विंटन डी कॉक नहीं होंगे। अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के चलते ऐसा हुआ है। हालांकि इनके नहीं होने पर भी दोनों टीमों के पास पर्याप्त खिलाड़ी हैं जो मैच जिताने की हिम्मत रखते हैं। पहला मुकाबला होने की वजह से प्रयास यही रहेगा कि इसमें जीत दर्ज करते हुए आगे बढ़ा जाए। दिल्ली और लखनऊ के बीच बराबरी की टक्कर देखने को मिल सकती है।

संभावित एकादश

Lucknow Super Giants

केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हूडा, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बदोनी, जयदेव उनादकट, मार्क वुड, आवेश खान, रवि बिश्नोई।

Delhi Capitals

डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, मनीष पांडे, सरफराज खान (कीपर), रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, खलील अहमद।

पिच और मौसम की जानकारी

लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम की विकेट धीमी हो सकती है। बल्लेबाजों को क्रीज पर समय बिताने की आवश्यकता होगी। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने सबसे ज्यादा पांच बार मैच जीता है। ऐसे में इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जा सकता है।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर मुकाबला शुरू होगा। टॉस 7 बजे होगा। टीवी पर इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में जियो सिनेमा एप और वेबसाईट पर मुकाबले का सीधा प्रसारण होगा।

Quick Links