IPL 2023, LSG vs GT: 30वें मैच का प्रीव्यू, संभावित एकादश, पिच और मौसम की जानकारी, लाइव स्ट्रीम

लखनऊ का पलड़ा भारी (Photo: LSG Twitter)
लखनऊ का पलड़ा भारी (Photo: LSG Twitter)

आईपीएल में शनिवार को दो बड़ी टीमों के बीच मुकाबला होना है। लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अपने घरेलू मैदान पर गुजरात टाइटंस का सामना करेगी। लखनऊ की टीम ने इस सीजन अब तक बड़ा धमाका किया है। हालांकि कप्तान केएल राहुल उम्मीद के अनुरूप बैटिंग नहीं कर पाए लेकिन लखनऊ ने 6 में से 4 मैचों में जीत दर्ज करते हुए तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर तेजी से प्लेऑफ़ की तरफ कदम बढ़ाये हैं। इस मैच में घरेलू क्राउड का फायदा निश्चित रूप से लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को मिलने वाला है।

काइल मेयर्स ने लखनऊ के लिए निरन्तरता से रन बनाए हैं। वह धाकड़ फॉर्म में चल रहे हैं। उनके अलावा निकोलस पूरन ने भी मौका मिलने पर अपना बेहतरीन खेल दिखाया है। गुजरात के लिए शुभमन गिल और डेविड मिलर के रन आ सकते हैं। दोनों बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं। हार्दिक पांड्या अब तक अपने नाम के अनुसार बैटिंग नहीं कर पाये हैं। उनके ऊपर इस मैच में नज़रें रहने वाली हैं। लखनऊ का पलड़ा इस मुकाबले में भारी माना जा सकता है।

संभावित एकादश

Lucknow Super Giants

केएल राहुल (कप्तान), काइल मेंयर्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), दीपक हूडा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बदोनी, आवेश खान, युद्धवीर सिंह चरक, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक/मार्क वुड।

Gujarat Titans

रिद्धिमान साहा (कीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा।

पिच और मौसम की जानकारी

लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी हो सकती है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया जा सकता है। पहले बैटिंग करने वाली टीम को 180 या उससे ज्यादा रनों का स्कोर खड़ा करना होगा। बारिश की कोई संभावना नहीं होगी।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के अनुसार इस मैच का सीधा प्रसारण दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर होगा। टॉस 3 बजे होगा। इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। इसके अलावा डिजिटल पर जियो सिनेमा एप्लीकेशन और वेबसाईट पर भी मुकाबला लाइव देखा जा सकता है।

Quick Links