IPL 2023: LSG को मिला अफगानी बुमराह, एक्शन और सेलिब्रेशन सब एक जैसा, देखें तस्वीर 

लखनऊ सुपर जायंट्स को मिला अफगानी बुमराह (PC: LSG Instagram)
लखनऊ सुपर जायंट्स को मिला अफगानी बुमराह (PC: LSG Instagram)

आईपीएल (IPL) 2023 के 38वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स (PBKS vs LSG) को 56 रनों से हरा दिया। मोहाली में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवरों में 5 विकेट पर 257 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था जो कि आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। जवाब में उतरी पंजाब की टीम 19.5 ओवर में 201 रन पर ही ढेर हो गई। लखनऊ के लिए नवीन उल हक (Naveen ul Haq) ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 3 विकेट चटकाए।

लखनऊ सुपर जायंट्स को मिला अफगानी बुमराह

वहीं, इस मैच के बाद लखनऊ फ्रेंचाइजी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें नवीन उल हक को भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के एक्शन में दिखाया गया है। दोनों के बॉलिंग करने और विकेट लेने के बाद सेलिब्रेशन का तरीका लगभग एक जैसा ही है। इससे पहले भी कई बार नवीन उल हक के एक्शन की बुमराह के एक्शन से तुलना की गई है।

बता दें कि अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने इस सीजन ही आईपीएल में डेब्यू किया है। नवीन अब तक खेले 3 मैचों में 5.67 के इकॉनमी रेट से बेहतरीन गेंदाबजी करते हुए 4 विकेट चटका चुके हैं।

गौरतलब है कि नवीन ने अफगानिस्तान के लिए अब तक 7 वनडे और 27 टी20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने वनडे में 5.79 के इकॉनमी रेट से गेंदाबजी करते हुए 14 विकेट और टी20 में 8.11 के इकॉनमी रेट से 34 विकेट हासिल किये हैं।

वहीं, जसप्रीत बुमराह की बात करें तो उन्होंने अब तक भारत के लिए 30 टेस्ट, 72 वनडे और 60 टी20 मुकाबले खेले हैं। बुमराह के नाम टेस्ट में 128, वनडे में 121 और टी20 में 70 विकेट हैं। बुमराह आईपीएल में अब तक 120 मैच खेल चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 7.4 इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 145 विकेट झटके हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications