IPL 2023 में आज डबल हैडर मुकाबले होने हैं और दिन का पहला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स (LSG vs CSK) के बीच होना है। टॉस जीतकर सीएसके के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। उन्होंने इसके पीछे विकेट के कवर के पीछे रहने और थोड़ा अजीब दिखने को बताया। उन्होंने कहा कि आपको सभी परिस्थितियों और वेन्यू को देखना होगा। धोनी ने जानकारी दी कि दीपक चाहर फिट हो गए हैं और उन्हें आकाश सिंह की जगह लाया गया है।
वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के कार्यवाहक कप्तान क्रुणाल पांड्या ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी ही करना चाहते थे। बल्लेबाज मैदान पर उतरकर खुद को अभिव्यक्त कर सकते हैं। केएल बड़ा नुकसान है, वह बेहतरीन खिलाड़ी है लेकिन इससे मौका मिलता है। मनोबल काफी ऊंचा है, हम कुछ सकारात्मक क्रिकेट खेलना चाहते हैं। लखनऊ की टीम में मनन वोहरा और करण शर्मा को मौका मिला है।
IPL 2023 के 45वें मैच की प्लेइंग XI
चेन्नई सुपर किंग्स : एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, डेवन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महीश तीक्षणा
लखनऊ सुपर जायंट्स : क्रुणाल पांड्या (कप्तान), काइल मेयर्स, मनन वोहरा, करण शर्मा, आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कृष्णप्पा गौतम, नवीन उल हक, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान