लखनऊ में खेले गए आईपीएल (IPL) 2023 के तीसरे मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स (LSG vs DC) को 50 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 193/6 का स्कोर बनाया, जवाब में दिल्ली कैपिटल्स पूरे ओवर खेलकर 143/9 का ही स्कोर बना पाई।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत खास नहीं रही और कप्तान केएल राहुल 8 रन बनाकर चौथे ओवर में 19 के स्कोर पर आउट हुए। यहाँ से काइल मेयर्स ने तूफानी अंदाज दिखाया और दीपका हूडा (17) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 42 गेंदों में 79 रन जोड़कर स्कोर को 98 तक पहुँचाया। हूडा को कुलदीप यादव ने चलता किया। मेयर्स भी 38 गेंदों में दो चौके और सात छक्के की मदद से 73 रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर चलते बने। मार्कस स्टोइनिस 10 गेंदों में 12 रन बनाकर खलील अहमद का शिकार बने। निकोलस पूरन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 21 गेंदों में 36 रन जड़ दिए। आखिरी में युवा आयुष बदोनी ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और उनके बल्ले से 7 गेंदों में 18 रन आये। इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आये कृष्णप्पा गौतम ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम के स्कोर को 190 के पार पहुँचाया। क्रुणाल पांड्या ने भी 13 गेंदों में नाबाद 15 रन बनाये। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खलील अहमद और चेतन सकारिया ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी रही। पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े। शॉ को 12 के निजी स्कोर पर मार्क वुड ने चलता किया। अगली ही गेंद पर मिचेल मार्श भी बोल्ड हो गए और अपना खाता भी नहीं खोल पाए। सरफ़राज़ खान को भी वुड ने 4 के निजी स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई। यहाँ से डेविड वॉर्नर और राइली रूसो ने स्कोर को 86 तक पहुँचाया। रूसो 30 रन बनाकर आउट हुए। रोवमन पॉवेल और अमन खान ने क्रमशः 1 और 4 रन बनाये। कप्तान वॉर्नर अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे लेकिन उनकी पारी धीमी रही। उन्होंने 48 गेंदों में सात चौके की मदद से 56 रन बनाये। निचले क्रम में अक्षर पटेल ने 16 रनों की पारी खेली लेकिन अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और टीम को हार मिली। लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने घातक गेंदबाजी की और फ्रेंचाइजी के लिए पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने।