लखनऊ में खेले गए IPL 2023 के 30वें मुकाबले (LSG vs GT) में लखनऊ सुपर जायंट्स को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 7 रन से करीबी हार मिली। पहले खेलते हुए गुजरात टाइटंस ने 135/6 का स्कोर बनाया, जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स पूरे ओवर खेलकर 128/7 का ही स्कोर बना पाई और मुकाबला हार गई।
टॉस जीतकर गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी चुनी लेकिन उनकी शुरुआत खराब रही। दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल को क्रुणाल पांड्या ने पवेलियन वापस भेजा। गिल अपना खाता भी नहीं खोल पाए। दूसरे ओपनर ऋद्धिमान साहा ने शानदार बल्लेबाजी की और कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर 68 रन जोड़े। साहा ने 37 गेंदों में छह चौके की मदद से 47 रनों की पारी खेली। अभिनव मनोहर को 3 के निजी स्कोर पर अमित मिश्रा ने चलता किया। विजय शंकर ने 12 गेंदों में 10 रनों का योगदान दिया। हार्दिक ने 44 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर कुछ बड़े शॉट खेले। आखिरी ओवर में मार्कस स्टोइनिस ने हार्दिक को आउट किया जो 50 गेंदों में 66 रन बनाकर आउट हुए। उनकी पारी में दो चौके और चार छक्के शामिल रहे।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स को काइल मेयर्स और कप्तान केएल राहुल ने तेज शुरुआत दिलाई और दोनों ने 6.3 ओवर में 55 रन जोड़े। मेयर्स को राशिद खान ने आउट कर अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई। वह 19 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुए। यहाँ से राहुल को क्रुणाल पांड्या का साथ मिला और दोनों ने अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए स्कोर को 100 के पार पहुँचाया। इस दौरान राहुल ने 38 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। क्रुणाल 23 रन बनाकर नूर अहमद का शिकार बने। निकोलस पूरन कुछ खास नहीं कर पाए और 7 गेंदों में 1 रन बनाकर आउट हुए। बीच के कुछ ओवरों में गुजरात के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की और मामला आखिरी ओवर तक पहुँच गया, जिसमें जीत के लिए लखनऊ को 12 रनों की दरकार थी। मोहित शर्मा के खिलाफ पहली गेंद पर दो रन आये लेकिन दूसरी गेंद पर सेट बल्लेबाज केएल राहुल 68 के निजी स्कोर पर आउट हो गए। अगली 3 गेंदों पर लगातार 3 विकेट गिरे और आखिरी गेंद पर कोई रन आया। इस तरह लखनऊ मजबूत स्थिति से मुकाबला हार गई। गुजरात टाइटंस के लिए मोहित शर्मा और नूर अहमद ने दो-दो विकेट लिए।