IPL 2023 में शनिवार को डबल हैडर का पहला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस (LSG vs GT) के बीच खेला जाना है। टॉस जीतकर गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। कप्तान हार्दिक ने कहा कि विकेट धीमा दिखता है और हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। यह समय बल्लेबाजों को टेस्ट करने का नहीं है। केएल राहुल भी टॉस जीतते तो वह भी पहले बल्लेबाजी करते। यह केवल परिस्थितियों के बारे में हैं और हम रिकॉर्ड को लेकर चिंतित नहीं हैं। गुजरात टाइटंस ने एक बदलाव किया है और अल्जारी जोसेफ की जगह नूर अहमद को मौका मिला है।
वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि हां, मैं भी पहले बल्लेबाजी ही करता। टॉस को लेकर चिंतित नहीं हूँ। हम अच्छा क्रिकेट खेलने की कोशिश करेंगे। यही वही स्ट्रिप है जो हमने सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ प्रयोग की गई थी। उम्मीद करते हैं हम सही लेंथ में गेंदबाजी करेंगे।
IPL 2023 के 30वें मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI
लखनऊ सुपर जायंट्स : केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हूडा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बदोनी, नवीन उल हक, अमित मिश्रा, आवेश खान, रवि बिश्नोई।
गुजरात टाइटंस : हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, मोहित शर्मा।