IPL 2023 - मार्कस स्टोइनिस एक कप्तान के तौर पर तैयार हो रहे हैं...पंजाब के खिलाफ धुआंधार पारी के बाद आई प्रतिक्रिया

Nitesh
मार्कस स्टोइनिस ने जबरदस्त बल्लेबाजी की (Photo Credit - IPLT20)
मार्कस स्टोइनिस ने जबरदस्त बल्लेबाजी की (Photo Credit - IPLT20)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) को लेकर एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मार्कस स्टोइनिस एक बेहतरीन कप्तान के तौर पर तैयार हो रहे हैं। ली ने ये बयान स्टोइनिस की पंजाब किंग्स के खिलाफ 72 रनों की धुआंधार पारी के बाद दिया।

Ad

पंजाब किंग्स के खिलाफ लखनऊ को मैच जिताने में मार्कस स्टोइनिस का बहुत बड़ा योगदान रहा। उन्होंने मिडिल ऑर्डर में ऐसी धुआंधार पारी खेली कि बाकी बल्लेबाजों के लिए एक मंच सेट हो गया और टीम ने काफी बड़ा स्कोर बना दिया। स्टोइनिस ने सिर्फ 40 गेंद पर 6 चौके और 5 छक्के की मदद से 72 रनों की धुआंधार पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

मार्कस स्टोइनिस एक कंपलीट पैकेज हैं - ब्रेट ली

ब्रेट ली उनकी इस बल्लेबाजी से काफी ज्यादा प्रभावित हुए। उन्होंने जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान कहा "मार्कस स्टोइनिस एक कप्तान के तौर पर तैयार हो रहे हैं। उनके पास क्रिकेट का बेहतरीन दिमाग है। टीम के आस-पास वो काफी रिलैक्स रहते हैं। वो काफी अलग तरह के हैं। वो गेंद और बल्ले दोनों से परफॉर्म करते हैं और थ्रो भी काफी जबरदस्त करते हैं। वो अच्छे कैच भी पकड़ते हैं। वो एक कंपलीट पैकेज हैं। आज उन्होंने अपनी क्लास दिखाई।"

आपको बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने मोहाली में खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स को 56 रनों से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 257 रनों का विशाल स्कोर बनाया। ये आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। जवाब में पंजाब किंग्स की टीम 19.5 ओवर में 201 रन बनाकर सिमट गई। टीम की तरफ से केवल अथर्व तायड़े ही बेहतरीन बल्लेबाजी कर पाए। लखनऊ की तरफ से नवीन उल हक ने 3 और यश ठाकुर ने 4 विकेट लिए।

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications