IPL 2023 - मथीशा पथिराना ने RCB के खिलाफ मैच में एम एस धोनी के साथ हुई बातचीत का किया खुलासा

Nitesh
पथिराना ने अहम समय पर दो विकेट लिए थे (Photo Credit - IPL)
पथिराना ने अहम समय पर दो विकेट लिए थे (Photo Credit - IPL)

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ मैच में कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) के साथ हुई बातचीत का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उनका पहला स्पेल काफी महंगा रहा था लेकिन इसके बाद धोनी ने उन्हें काफी मोटिवेट किया था।

चेन्नई सुपर किंग्स के सोशल मीडिया पेज पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें पथिराना बता रहे हैं कि अपने पहले दो ओवर में 28 रन देने के बाद वो काफी दबाव में आ गए थे और नर्वस थे। इसके बाद धोनी ने उनसे बात की और उनका हौसला बढ़ाया।

एम एस धोनी ने मेरा काफी हौसला बढ़ाया - पथिराना

धोनी के साथ हुई बातचीत के बारे में बताते हुए पथिराना ने कहा "जब मेरे पहले दो ओवर में 28 रन चले गए तो मैं थोड़ा नर्वस था। इसके बाद एम एस धोनी मेरे पास आए और कहा कि चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। शांत रहो और अपनी क्षमता पर भरोसा रखो और मैंने ऐसा ही किया।"

आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने बड़े स्कोर वाले मुकाबले में आरसीबी को उनके ही घर में 8 रन से हरा दिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 226 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। जवाब में आरसीबी की टीम 218 के स्कोर तक ही पहुंच पाई थी।

आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल ने काफी धुआंधार बल्लेबाजी की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए थे। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज मैच जिताऊ पारी नहीं खेल पाया था। चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने डेथ ओवर्स में बेहतरीन गेंदबाजी की और टीम को जीत दिलाई। मथीशा पथिराना ने अपने आखिरी के दो ओवरों में जबरदस्त गेंदबाजी की थी और दो विकेट चटका दिए थे।

Quick Links