IPL 2023 - एम एस धोनी कचरे को भी सोना बना देते हैं...पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
धोनी को लेकर मैथ्यू हेडन का बड़ा बयान
धोनी को लेकर मैथ्यू हेडन का बड़ा बयान

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) को लेकर टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एम एस धोनी के कप्तानी की काफी तारीफ की है। मैथ्यू हेडन ने कहा कि धोनी एक ऐसे कप्तान हैं जो कचरे को भी सोना बना देते हैं। उनकी टीम में आकर हर कोई जबरदस्त प्रदर्शन करने लगता है।

मैथ्यू हेडन की अगर बात करें तो आईपीएल के शुरूआती सालों में वो चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे और उन्होंने एम एस धोनी की कप्तानी में खेला था। यही वजह है कि वो धोनी को काफी करीब से जानते हैं।

एम एस धोनी काफी पॉजिटिव कप्तान हैं - मैथ्यू हेडन

एम एस धोनी की कप्तानी से मैथ्यू हेडन काफी ज्यादा प्रभावित हैं। पीटीआई से बातचीत में उन्होंने कहा "एम एस धोनी एक जादूगर हैं। वो किसी और का कचरा उठाकर लाते हैं और उसे सोना बना देते हैं। वो काफी स्किलफुल और पॉजिटिव कप्तान हैं। उन्होंने कुछ कहा जो काफी दिलचस्प था और इससे उनकी विनम्रता और जिस तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के अंर्तगत उन्होंने खेला उसके प्रति खेल को लेकर उनकी सच्चाई का पता चलता है।"

हेडन ने आगे कहा "फ्रेंचाइज और एसोसिएशन के बीच का सम्बंध काफी मजबूत है। एम एस धोनी एक सिस्टम के तहत चीजों को करते हैं। पहले उन्होंने इंडियन टीम के लिए ऐसा किया और अब चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कर रहे हैं।"

आपको बता दें कि एम एस धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम एक बार फिर फाइनल में पहुंच गई है और टीम अपनी पांचवीं ट्रॉफी जीतने से महज एक कदम दूर है। इन सबके बीच एम एस धोनी के संन्यास को लेकर चर्चा भी काफी हो रही है। हालांकि अभी तक धोनी ने इसको लेकर कोई स्पष्ट बात नहीं बताई है कि वो संन्यास लेंगे या नहीं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now