चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एम एस धोनी (Ms Dhoni) के फिटनेस को लेकर टीम के पूर्व ओपनर मैथ्यू हेडन ने आशंका जाहिर की है। हेडन के मुताबिक धोनी पूरी तरह से फिट नहीं दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि भले ही टीम की तरफ से अभी तक कुछ बताया नहीं गया है लेकिन हम आपको अंधेरे में नहीं रखना चाहते हैं, क्योंकि एम एस धोनी को कुछ ना कुछ दिक्कत जरूर है।
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में जब सीएसके की टीम मुश्किलों में थी तब धोनी और जडेजा ने जबरदस्त साझेदारी की। दोनों प्लेयर्स के बीच सातवें विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी हुई। इस दौरान धोनी ने 17 गेंद पर 1 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 32 और रविंद्र जडेजा ने 15 गेंद पर नाबाद 25 रन बनाए। भले ही ये खिलाड़ी जीत नहीं दिला पाए लेकिन जिस तरह से मैच को आखिरी गेंद तक लेकर गए वो काबिलेतारीफ रहा।
एम एस धोनी पूरी तरह फिट नहीं हैं - मैथ्यू हेडन
मैच के बाद मैथ्यू हेडन ने धोनी के फिटनेस पर सवाल उठाया। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
हम फैंस को झूठी उम्मीदें नहीं देंगे कि कुछ भी गलत नहीं है। एम एस धोनी के साथ कुछ ना कुछ गलत तो जरूर है। वो जब विकेटों के बीच दौड़ते हैं तो काफी तेजी से भागते हैं लेकिन इस मैच में ऐसा नहीं दिखाई दे रहा था। जैसे-जैसे पारी आगे बढ़ती गई हमने देखा कि वो लड़खड़ा रहे थे। कुछ सवाल जरूर हैं जिसका जवाब एम एस धोनी को देना होगा। वो जरूर चाहते होंगे कि लगातार मुकाबला खेलें।
आपको बता दें कि इस मैच में सीएसके के तेज गेंदबाज सिसांडा मगाला भी इंजरी का शिकार हो गए और कुछ मैचों से वो बाहर हो गए हैं। मैच के बाद कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने ये जानकारी दी।