चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) के फिटनेस को लेकर टीम के बैटिंग कोच माइक हसी ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि एम एस धोनी का घुटना पूरी तरह से सही नहीं है और इसी वजह से वो आखिर के ओवरों में ही बल्लेबाजी के लिए आते हैं। हसी के मुताबिक धोनी ठीक तरह से दौड़ भी नहीं पा रहे हैं।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले खेलते हुए 223 रन बना दिए। डेवोन कॉनवे और ऋतुराज गायकवाड़ की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 141 रनों की तूफानी साझेदारी कर एक बड़े स्कोर की नींव रख दी। ऋतुराज गायकवाड़ ने 50 गेंद पर 3 चौके और 7 छक्के की मदद से 79 रनों की पारी खेली। जबकि डेवोन कॉनवे ने भी 52 गेंद पर 11 चौके और 3 छक्के की मदद से 87 रन बनाए और सीएसके ने 224 रनों का टार्गेट दिल्ली कैपिटल्स के सामने रखा। एम एस धोनी भी इस मैच में बल्लेबाजी के लिए आए और उन्होंने 4 गेंद पर 5 रन बनाए। वो इस मुकाबले में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए।
एम एस धोनी पूरी तरह से फिट नहीं हैं - माइकल हसी
सीएसके की पहली पारी के बाद माइकल हसी ने बताया कि कप्तान धोनी का घुटना पूरी तरह से सही नहीं है। उन्होंने कहा,
एम एस धोनी का घुटना इस वक्त 100 प्रतिशत सही नहीं है। वो अपने आपको बस किसी तरह से मैनेज कर रहे हैं और आखिर के 2-3 ओवरों में बल्लेबाजी के लिए आ रहे हैं। वो उस तरह से दौड़ भी नहीं पा रहे हैं जैसा पहले दौड़ा करते थे। हालांकि वो चीजें सही से कर रहे हैं और गेंद को काफी अच्छी तरह से हिट कर रहे हैं।
आपको बता दें कि इस मैच में जीत हासिल करते ही सीएसके प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।