इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की रणनीति पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि अक्षर पटेल (Axar Patel) को बल्लेबाजी के लिए काफी बाद में भेजा गया। माइकल वॉन के मुताबिक अक्षर पटेल जब तक बल्लेबाजी के लिए आए मैच दिल्ली कैपिटल्स के हाथ से जा चुका था और इसी तरह से दिल्ली ने इस आईपीएल सीजन रणनीतिक तौर पर कई गलतियां की हैं।
अक्षर पटेल दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस सीजन काफी बेहतरीन फॉर्म में हैं। वो गेंद और बल्ले दोनों से योगदान दे रहे हैं। हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में जब टीम को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की जरूरत थी, तब अक्षर पटेल को काफी बाद में बल्लेबाजी के लिए भेजा गया। उन्होंने आकर 14 गेंद पर नाबाद 29 रन बनाए लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और मैच दिल्ली के हाथ से जा चुका था।
दिल्ली कैपिटल्स की प्लानिंग सही नहीं थी - माइकल वॉन
माइकल वॉन के मुताबिक अक्षर पटेल को बैटिंग के लिए और जल्दी भेजा जाना चाहिए था। उन्होंने क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान कहा,
अक्षर पटेल बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और दिल्ली कैपिटल्स के मिडिल ऑर्डर में बाएं हाथ के बल्लेबाजों की कमी है। आपके सामने दो लेफ्ट ऑर्म स्पिनर और एक लेग स्पिनर था और इसके बावजूद अक्षर पटेल तब बल्लेबाजी के लिए आए जब मैच हाथ से जा चुका था। रणनीतिक तौर पर दिल्ली ने इस सीजन काफी गलतियां की हैं। उनके अंदर प्लानिंग की कमी दिखी है।
आपको बता दें कि आईपीएल 2023 के 40वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 9 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 197 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 6 विकेट खोकर 188 रन ही बना पाई।