इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को राजस्थान रॉयल्स (RR) टीम के खिलाफ मिली हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सीएसके के रन चेज पर सवाल उठाए हैं। माइकल वॉन के मुताबिक पावरप्ले में चेन्नई की टीम ज्यादा रन नहीं बना पाई और यही वजह रही कि वो इस टार्गेट को हासिल नहीं कर पाए।
दरअसल 203 रनों के टार्गेट का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरूआत उतनी अच्छी नहीं रही। टीम ने पहले छह ओवर में 42 रन बनाये। ओपनर डेवन कॉनवे अच्छे लय में नहीं दिखे और 16 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हुए। पावरप्ले में तेजी से रन नहीं बना पाने की वजह से सीएसके को रन चेज में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
पावरप्ले में धीमी बल्लेबाजी की वजह से CSK हार गई - माइकल वॉन
माइकल वॉन के मुताबिक सीएसके को अपने रन रेट को बरकरार रखना चाहिए था, भले ही वो इस चक्कर में एक दो विकेट भी गंवा देते तो चल जाता। उन्होंने क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान कहा "चेन्नई ने पावरप्ले में काफी अजीब बल्लेबाजी की, क्योंकि वो सिर्फ 42 रन ही बना पाए और डेवोन कॉनवे का विकेट भी गंवा दिया। मुझे नहीं लगता है कि उन्होंने पहले छह ओवर में तेजी से रन बनाने की कोशिश की। अगर वो दो या तीन विकेट भी गंवा देते और 60 रन बना देते तो फिर उनका रन रेट बना रहता। 200 से ज्यादा रनों का पीछा करते हुए अगर कोई टीम पावरप्ले में सात की औसत से रन बनाती है तो फिर वो ज्यादातर टार्गेट से पीछे रह जाती है। इस चेज के दौरान पावरप्ले में धीमी बल्लेबाजी सीएसके को महंगी पड़ गई।"