दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने युवा बल्लेबाजों को अहम सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि युवा बैटर्स को गेंदबाज के नाम पर नहीं जाना चाहिए कि सामने कौन गेंदबाजी कर रहा है। उन्हें गेंद के हिसाब से खेलना चाहिए। मार्श के मुताबिक जिस हिसाब से गेंद मिले उसी हिसाब से खेलना चाहिए और ज्यादा नहीं सोचना चाहिए।
आईपीएल 2023 का 28वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच दिल्ली में खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन आईपीएल के इस सीजन काफी खराब रहा है और उन्हें अब तक खेले गए अपने सभी 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम को अभी भी अपनी पहली जीत की तलाश है। टीम चाहेगी कि केकेआर के खिलाफ जीत हासिल करके प्वॉइंट्स टेबल में अपना खाता खोला जाए। अगर दिल्ली ये भी मुकाबला हार जाती है तो फिर उनका प्लेऑफ में जाना काफी मुश्किल हो जाएगा।
गेंद को मेरिट के हिसाब से खेलना चाहिए - मिचेल मार्श
इस मुकाबले से पहले मिचेल मार्श ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और इस दौरान युवा बैटर्स को अहम सलाह दी। उन्होंने कहा,
मेरे हिसाब से युवा बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ी सलाह ये है कि वो गेंदबाज के नाम पर ना जाएं, बल्कि वो किस तरह से गेंदबाजी करता है उस हिसाब से खेलें। जब कोई 140 या 150 की स्पीड से गेंदबाजी करता है तो फिर आपको उसे देखना पड़ता है और उसी हिसाब से शॉट लगाने होते हैं। दुनिया के तेज गेंदबाजों का सामना करना सभी युवा खिलाड़ियों के लिए एक जबरदस्त एक्सपीरियंस है। यश धुल जैसे बल्लेबाजों का फ्यूचर काफी अच्छा है। वो सीखना पसंद करते हैं और दिल्ली कैपिटल्स में हमारा कल्चर इसी तरह का है। हर कोई सीखना चाहता है और बेहतर होना चाहता है। हालांकि रिजल्ट उस हिसाब से इस वक्त नहीं दिख रहा है।