IPL 2023 - शुभमन गिल ने अकेले दम पर मुंबई के खिलाफ गुजरात को जीत दिलाई थी...शानदार प्रदर्शन को लेकर आया बड़ा बयान

शुभमन गिल का परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा (Photo - IPL)
शुभमन गिल का परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा (Photo - IPL)

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के आईपीएल 2023 (IPL) में बेहतरीन परफॉर्मेंस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने इस सीजन के दौरान मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेली गई उनकी बेहतरीन पारी की काफी तारीफ की है। कैफ ने कहा कि शुभमन गिल ने उस मैच में अकेले दम पर गुजरात टाइटंस को जीत दिलाई थी।

शुभमन गिल ने आईपीएल 2023 में जबरदस्त प्रदर्शन किया। गिल ने बेहतरीन फॉर्म दिखाते हुए 17 मुकाबलों में 59.33 की औसत और 157.80 के स्ट्राइक रेट से 890 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने तीन बेहतरीन शतक भी लगाया। वे आईपीएल में विराट कोहली और जोस बटलर के बाद एक सीजन में 800 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी भी बन गए। उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया।

शुभमन गिल ने अपने बेहतरीन फॉर्म का पूरा फायदा उठाया - मोहम्मद कैफ

स्पोर्ट्सकीड़ा से खास बातचीत में मोहम्मद कैफ ने शुभमन गिल को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा,

शुभमन गिल बहुत ही ऑर्गेनाइज्ड प्लेयर हैं और मानसिक रूप से काफी मजबूत हैं। उन्हें पता है कि परिस्थितियों के हिसाब से रन कैसे बनाने हैं। जब बड़े खिलाड़ी फॉर्म में आते हैं तो फिर वो रुकने का नाम नहीं लेते हैं। वो मानसिक रूप से अलर्ट हो जाते हैं और अपने फॉर्म का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करते हैं। प्रैक्टिस के दौरान शुभमन गिल जितनी मेहनत करते हैं वो काफी जबरदस्त है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ प्लेऑफ में उन्होंने अकेले दम पर गुजरात टाइटंस को जीत दिलाई थी।

आपको बता दें कि इससे पहले शुभमन गिल ने बताया था कि उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड सीरीज से पहले कुछ एरिया में सुधार किया था और तकनीकी बदलाव भी किए थे। गिल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ शतक को अपने करियर की बेस्ट पारी करार दिया था।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now