IPL 2023 - पृथ्वी शॉ को लगता है कि वो 10 गेंद पर 40 रन बना देंगे...दिग्गज ने बताई खराब फॉर्म की वजह

पृथ्वी शॉ आरसीबी के खिलाफ रन आउट हो गए (Photo Credit - IPLT20)
पृथ्वी शॉ आरसीबी के खिलाफ रन आउट हो गए (Photo Credit - IPLT20)

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के खराब फॉर्म को लेकर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। पृथ्वी शॉ इस वक्त खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और अभी तक एक भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। मोहम्मद कैफ के मुताबिक पृथ्वी शॉ को लगता है कि वो 10 गेंद पर 40 रन बना देंगे और इसी वजह से उन्हें अपने एप्रोच में बदलाव की जरूरत है।

पृथ्वी शॉ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले में भी फ्लॉप रहे और बिना खाता खोले रन आउट हो गए। उन्हें टीम में इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर लाया गया था लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ और दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से वो रन आउट हो गए। इस तरह से उनका खराब फॉर्म यहां पर भी जारी रहा।

पृथ्वी शॉ को अपने एप्रोच में बदलाव लाने की जरूरत है - मोहम्मद कैफ

मोहम्मद कैफ ने बताया कि आखिर क्यों पृथ्वी शॉ बार-बार फ्लॉप हो रहे हैं। उनके मुताबिक शॉ को अपने एप्रोच में बदलाव करना चाहिए। स्पोर्ट्सकीड़ा से खास बातचीत में उन्होंने कहा,

पृथ्वी शॉ प्रैक्टिस में जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे हैं लेकिन मैच में उन्हें पता नहीं क्या हो जा रहा है। मैच का माइंडसेट काफी अलग होता है। एक चीज ये समझने की जरूरत है कि नेट का प्रेशर और मैच का प्रेशर काफी अलग होता है। पृथ्वी शॉ को ये सोचना होगा कि मैं स्लॉगर नहीं हूं। वो बहुत जल्दी कर जाते हैं। उनको लग रहा है कि वो 10 गेंद पर 40 रन बना देंगे लेकिन ऐसा होगा नहीं। पावरप्ले में आपको हर टीम का बेहतरीन गेंदबाज मिलेगा तो उनको सम्मान देना पड़ेगा। पृथ्वी शॉ को अपने एप्रोच में बदलाव लाना चाहिए। मैं होता तो उनसे ये कहता कि जाकर स्लॉग मत करो और 15 ओवर तक टिके रहो। अगर वो कुछ गेंदों पर रन नहीं भी बनाते हैं तब भी फर्क नहीं पड़ेगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता