IPL 2023 - दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में अपनी घातक गेंदबाजी को लेकर मोहम्मद शमी ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

मोहम्मद शमी ने काफी घातक गेंदबाजी की (Photo Credit - IPLT20)
मोहम्मद शमी ने काफी घातक गेंदबाजी की (Photo Credit - IPLT20)

गुजरात टाइटंस (GT) के दिग्गज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ मैच में जबरदस्त गेंदबाजी की। पावरप्ले में ही बेहतरीन गेंदबाजी करके उन्होंने एक रिकॉर्ड बना दिया। इसको लेकर उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वो अपने प्लान पर कायम रहते हैं। इसके अलावा शमी ने ये भी कहा कि यहां पर इस स्कोर को हासिल किया जा सकता था।

मोहम्मद शमी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पावरप्ले में आईपीएल इतिहास की दूसरी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की और अपनी टीम को एक शानदार शुरुआत दिला दी। शमी ने पावरप्ले में सिर्फ 7 रन देकर 4 विकेट हासिल किए और दिल्ली के पूरे मध्यक्रम को ध्वस्त कर दिया। यही वजह रही कि गुजरात टाइटंस को मिली हार के बावजूद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

इस स्कोर को चेज किया जा सकता था - मोहम्मद शमी

गुजरात टाइटंस को मिली हार के बाद मोहम्मद शमी ने अपनी गेंदबाजी और टीम के रन चेज ना कर पाने को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

मैं अपने प्लान पर काम करने की कोशिश करता हूं। लाइन और लेंथ पर फोकस करता हूं। ये स्कोर उतना ज्यादा नहीं था कि ना बन सके। गेंद को स्विंग भी नहीं मिल रही थी। मेरा ये मानना है कि हमें इस रन को चेज कर लेना चाहिए था। हम लगातार अंतराल पर विकेट गंवाते रहे। हमें पार्टनरशिप की जरूरत थी और ये काफी बाद में हुई। हालांकि अभी कई मैच बचे हुए हैं और ऐसी चीजें खेल में होती रहती हैं।

आपको बता दें कि आईपीएल 2023 के 44वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को आखिरी ओवर में 5 रनों से मात दे दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 130 रन ही बना पाई। हालांकि इसके बावजूद टीम ने बेहतरीन तरीके से इस टार्गेट को डिफेंड किया और गुजरात टाइटंस को सिर्फ 125 रन ही बनाने दिए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता