आईपीएल 2023 (IPL) का पहला क्वालीफायर मुकाबला चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के बीच खेला जाएगा। इस बड़े मुकाबले को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज टॉम मूडी ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की भूमिका इस मैच में काफी अहम बताई है।
मोहम्मद शमी की अगर बात करें तो गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में पहुंचाने में उनका काफी बड़ा योगदान रहा है। राशिद खान के साथ इस वक्त वो टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। कई मैचों में उन्होंने अपने दम पर टीम को जीत दिलाई।
मोहम्मद शमी ही कॉनवे और गायकवाड़ की जोड़ी को तोड़ सकते हैं - टॉम मूडी
गुजरात टाइटंस और सीएसके के बीच आज पहला क्वालीफायर खेला जाएगा और टॉम मूडी का मानना है कि अगर इस मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चल जाते हैं तो फिर सीएसके मुश्किल में आ सकती है। उन्होंने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स के दोनों ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे बेहतरीन फॉर्म में हैं और उनको शमी ही जल्दी पवेलियन भेज सकते हैं। ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
इस जोड़ी को तोड़ना काफी मुश्किल है। दोनों ही काफी बेहतरीन फॉर्म में हैं और खासकर कॉनवे जबरदस्त लय में हैं। जिस तरह से उन्होंने अलग-अलग कंडीशंस को एडाप्ट किया है वो काफी शानदार रहा है। गुजरात टाइटंस के लिए मोहम्मद शमी की भूमिका काफी अहम रहने वाली है। नई गेंद के साथ उनका सीजन काफी अच्छा रहा है और अगर वो जल्दी विकेट लेते हैं तो फिर ये शानदार रहेगा। ये काफी बेहतरीन मैच-अप होगा।
आपको बता दें गुजरात टाइटंस आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम है। गुजरात ने अपने आखिरी लीग मैच में आरसीबी को हराया। टीम के लिए मोहम्मद शमी इस सीजन काफी जबरदस्त रहे हैं।