IPL 2023 : मोहम्मद शमी ने जबरदस्त तेज गेंदबाजी से बल्लेबाज को दिया चकमा, साझा किया वीडियो 

Photo Courtesy: Mohammad Shami Instagram
Photo Courtesy: Mohammad Shami Instagram

आईपीएल 2023 (IPL 2023) में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के लिए खेल रहे मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में शमी नेट्स में गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनके फैंस को उनकी गेंदबाजी का यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है।

दरअसल, मोहम्मद शमी ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में शमी नेट्स पर गेंदबाजी का अभ्यास कर रहे हैं। वीडियो में वो एक के बाद एक सटीक गेंदें फेंकते हुए नजर आ रहे हैं और बल्लेबाज को उन गेंदों को खेलने में दिक्कत भी हो रही है। कई बार उनकी तेज गेंदबाजी से बल्लेबाज चकमा खाते हुए भी नजर आ रहे हैं।

शमी की इस वीडियो को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और इस पर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। उनके एक फैन का कहना है कि शमी की इस गेंदबाजी ने उनका दिल जीत लिया। अगर मैच में भी वो इस धार से गेंद फेंके तो बल्लेबाज उनके सामने नहीं टिक पाएंगे। वहीं, एक और फैन ने कमेंट किया कि शमी दिन प्रतिदिन बेहतर होते जा रहे हैं और वो उम्मीद करते हैं कि इस आईपीएल में ज्यादा से ज्यादा विकेट लें।

बता दें, शमी इस आईपीएल में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेल रहे हैं। उनकी टीम का अगला मुकाबला शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होगा। गुजरात टाइटंस ने अबतक इस आईपीएल में 5 में से 3 मुकाबले जीते हैं और पॉइंट्स टेबल पर चौथे स्थान पर है।

वहीं, मोहम्मद शमी की बात करें तो वो टीम के लिए शुरुआती विकेट चटकाने में कामयाब रहे हैं। शमी ने अबतक 5 मैचों में 10 विकेट लिए हैं। फैंस को उम्मीद है कि आने वाले मैचों में वो और विकेट चटकाएं और पर्पल कैप अपने नाम करें।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment