IPL 2023 - मोहित शर्मा से जाकर बात करने की क्या जरूरत थी ? हार्दिक पांड्या पर भड़के सुनील गावस्कर

Nitesh
मोहित शर्मा को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया (Photo - IPLT20)
मोहित शर्मा को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया (Photo - IPLT20)

आईपीएल 2023 (IPL) का फाइनल मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के बीच खेला गया और इसमें सीएसके ने जीत हासिल की। मोहित शर्मा आखिरी ओवर में 13 रनों को डिफेंड नहीं कर पाए। हालांकि उनकी पहली चार गेंदें अच्छी थीं लेकिन आखिरी दो गेंद उतनी अच्छी नहीं थी और रविंद्र जडेजा ने उसका पूरा फायदा उठाया और सीएसके को जीत दिला दी। वहीं पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर के मुताबिक जब मोहित शर्मा ने पहली चार गेंदें इतनी अच्छी डाल दी थीं तो बीच में उन्हें पानी पिलाने की क्या जरूरत थी और हार्दिक पांड्या ने उनसे जाकर बात क्यों की। गावस्कर के मुताबिक इसी वजह से मोहित शर्मा का लय टूट गया।

दरअसल मोहित शर्मा को फाइनल मुकाबले में आखिरी ओवर में 13 रन डिफेंड करने की जिम्मेदारी मिली थी। उनकी पहली चार गेंदें तो काफी सटीक रही थीं। उन्होंने कई जबरदस्त यॉर्कर डाले थे। हालांकि जब आखिरी दो गेंद पर 10 रन चाहिए थे तो फिर मोहित शर्मा से चूक हो गई। उनकी पांचवीं गेंद पर रविंद्र जडेजा ने छक्का लगा दिया और आखिरी गेंद मोहित शर्मा ने पैरों पर फुलटॉस डाल दी और जडेजा को उस पर चौका लगाने में कोई दिक्कत नहीं हुई और सीएसके ने ये मुकाबला जीत लिया।

मोहित शर्मा से बीच में बात नहीं करनी चाहिए थी - सुनील गावस्कर

सुनील गावस्कर के मुताबिक मोहित शर्मा जब चार गेंद अच्छी डाल चुके थे तो उन्हें उसी लय में गेंदबाजी करने देना चाहिए था। उन्हें बीच में ड्रिंक्स देने की जरूरत ही नहीं थी।

स्पोर्ट्स टुडे पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा "मोहित शर्मा ने पहली 3-4 गेंदें काफी अच्छी डालीं। इसके बाद पता नहीं क्यों उनके लिए पानी भेजा गया। ओवर के बीच में उन्हें पानी पिलाया गया। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने आकर उनसे बात की। जब कोई बॉलर इस लय में हो तो फिर उससे बात नहीं करना चाहिए, बस दूर से उसके बॉलिंग की तारीफ कर देनी चाहिए। पता नहीं ये किसका आइडिया था लेकिन ये सही नहीं था। इस ब्रेक के बाद उनका ध्यान भंग हो गया।"

Quick Links

App download animated image Get the free App now