IPL 2023 - सूर्यकुमार यादव के खिलाफ ये प्लान बनाकर आए थे मोहित शर्मा...चौंकाने वाला खुलासा किया 

मोहित शर्मा की बेहतरीन गेंदबाजी (Photo - IPL)
मोहित शर्मा की बेहतरीन गेंदबाजी (Photo - IPL)

गुजरात टाइटंस (GT) के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा (Mohit Sharma) ने आईपीएल 2023 (IPL) के दूसरे क्वालीफायर मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपनी जबरदस्त गेंदबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि सूर्यकुमार यादव के खिलाफ खासकर उनकी रणनीति क्या थी, जिसकी वजह से वो उनका विकेट लेने में सक्षम रहे। मोहित शर्मा ने इसके पीछे एक बेहतरीन रणनीति का खुलासा किया है।

मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस मैच में मोहित शर्मा ने जबरदस्त घातक गेंदबाजी की। उन्होंने 2.2 ओवर में 10 रन देकर 5 विकेट लिए। गुजरात टाइटंस की तरफ से किसी भी गेंदबाज का ये सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा है। इसके अलावा मोहित शर्मा इस सीजन डेथ ओवर्स में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उनके अब 14 विकेट डेथ ओवर्स में हो गए हैं।

सूर्यकुमार यादव के खिलाफ लेंथ बॉल डालने की प्लानिंग थी - मोहित शर्मा

मोहित शर्मा ने इस मुकाबले में खतरनाक दिख रहे सूर्यकुमार यादव का भी विकेट निकाला। सूर्यकुमार यादव ने 38 गेंद पर 61 रन बनाए और अपनी टीम को जीत की तरफ ले जा रहे थे। हालांकि मोहित शर्मा ने उन्हें पवेलियन भेज मुंबई इंडियंस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। उन्होंने मैच के बाद बताया कि सूर्या के खिलाफ उनकी क्या प्लानिंग थी। मोहित शर्मा ने कहा,

मैं काफी लकी रहा कि इतनी जल्दी पांच विकेट मिल गए। गेंद अच्छी तरह से स्किड हो रही थी लेकिन सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा जिस हिसाब से बल्लेबाजी कर रहे थे, हमें लगा कि अगर ये आउट नहीं हुए तो मैच हाथ से निकल जाएगा। मैंने फैसला किया कि अगर मैं सूर्यकुमार यादव के खिलाफ गेंदबाजी करता हूं तो ज्यादा कुछ प्रयोग नहीं करुंगा। मीटिंग में हमारी यही बातचीत हुई थी कि सूर्या के खिलाफ ज्यादा ट्राई नहीं करना है। इससे उनके लिए चीजें आसान हो जाती हैं। इसलिए हम लेंथ बॉल डालना चाहते थे, भले ही छक्का क्यों ना पड़ जाए। हमें लगा कि सूर्यकुमार यादव के लिए लेंथ बॉल सबसे मुश्किल गेंद होगी।

Quick Links