IPL 2023 - मोहित शर्मा ने पहले मैच में ही अपनी पुरानी टीम के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

मोहित शर्मा ने बेहतरीन गेंदबाजी की (Photo Credit - IPLT20)
मोहित शर्मा ने बेहतरीन गेंदबाजी की (Photo Credit - IPLT20)

गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा (Mohit Sharma) ने इस सीजन के अपने पहले ही मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच बनने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मोहाली में उनका प्रदर्शन पहले भी अच्छा रहा था और इसी वजह से उन्हें ग्राउंड के कंडीशंस बारे में पता था। मोहित शर्मा के मुताबिक मुझे जो जिम्मेदारी दी गई थी उसे मैंने पूरी तरह से निभाया।

दरअसल पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले के लिए मोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। गुजरात टाइटंस के लिए मोहित शर्मा का ये पहला ही मुकाबला था लेकिन उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया। मोहित शर्मा ने अपने 4 ओवरों के स्पेल में सिर्फ 18 रन दिए और 2 विकेट भी चटका दिए। यही वजह है कि उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

टीम में मेरा रोल एकदम क्लियर था - मोहित शर्मा

मैच के बाद मोहित शर्मा ने अपने इस शानदार परफॉर्मेंस को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

इस वेन्यू पर मेरा प्रदर्शन अच्छा रहा था। मैंने अपने वैरिएशन पर ज्यादा जोर दिया। मिडिल ओवर्स में हार्दिक से बात हुई थी और उसका अच्छा परिणाम निकला। आपको कड़ी ट्रेनिंग करनी होती है और अपना 100 प्रतिशत देना होता है। परिस्थितियों के हिसाब से गेंदबाजी करनी चाहिए और अपने बेसिक पर ध्यान देना चाहिए। मुझे 10 ओवरों के बाद गेंदबाजी के लिए कहा गया था। कोच को क्रेडिट जाता है जिन्होंने टीम में हर किसी का रोल स्पष्ट कर दिया था।

मोहाली में खेले गए आईपीएल 2023 के 18वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 153/8 का स्कोर बनाया, जवाब में गुजरात टाइटंस ने 19.5 ओवर में 4 विकेट खोकर टार्गेट को हासिल कर लिया।हालांकि एक समय मैच फंस चुका था लेकिन राहुल तेवतिया ने टीम को जीत दिला दी।

Quick Links